मई से चोट से परेशान हैं आमेर जमाल
बांग्लादेश के खिलाफ जब पाकिस्तान टीम का ऐलान हुआ था, तब बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी थी कि आमेर जमाल पर फैसला उनकी फिटनेस के आधार पर किया जाएगा। पहले ऐसा लग रहा था कि वो दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान टीम में वापसी कर सकते हैं, लेकिन वो इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। वो इस चोट से मई महीने से जूझ रहे हैं। आमेर जमाल टीम में इकलौते ऑलराउंडर खिलाड़ी थे। पीसीबी ने अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। ये भी पढ़ें : Video: IPL में इस नई टीम के साथ खेलना चाहते हैं रिंकू सिंह, KKR के फैंस में मचा हड़कंप बता दें कि आमेर जमाल ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। अपनी डेब्यू सीरीज में ही उन्होंने 18 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी अपना दम दिखाया था।पहले टेस्ट मैच में फुल पेस अटैक के साथ उतर सकता है पाकिस्तान
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दोनों टेस्ट मैच रावलपिंडी के मैदान पर ही खेले जाएंगे। पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तानी टीम ने फुल पेस अटैक के साथ उतरना का फैसला किया है। ऐसे में टीम में शाहीन अफरीदी और नसीम शाह के अलावा मीर हमजा, खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अली को भी शामिल किया जा सकता है। वहीं। दूसरी तरफ जमाल अब लाहौर स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी में रहेंगे, जहां पर वो अपनी फिटनेस पर काम करेंगे। ये भी पढ़ें : मोहम्मद शमी की वापसी पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब होगी मैदान पर एंट्री?पाकिस्तान टीम: शान मसूद (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद हुरैरा, सईम अयूब, सऊद शकील, आगा सलमान, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, मीर हमजा, अबरार अहमद, मोहम्मद अली, खुर्रम शहजाद, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी