TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

सेम सेम बट डिफरेंट! 56 नंबर की जर्सी पर बाबर आजम और मिचेल स्टार्क का दावा, सिडनी सिक्सर्स टीम ने ऐसे किया डैमेज कंट्रोल

BBL 2025-26: पाकिस्तान के बाबर आजम और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क बिग बैश लीग 2025-26 के दोरान एक ही टीम (सिडनी सिक्सर्स) में नजर आएंगे. दोनों को 56 नंबर की जर्सी से प्यार है. ऐसे में तकरार से बचने के लिए फ्रेंचाइजी ने गजब का डैमेज कंट्रोल किया है.

Babar Azam-Mitchell Starc Jersey No. 56

Babar Azam Jersey No 056: बाबर आजम जल्द ही बिग बैश लीग में खेलते हुए नजर आएंगे, उन्हें सिडनी सिक्सर्स टीम में शामिल किया गया है. पाकिस्तानी फैंस अपने खिलाड़ी को इस फेमस टी-20 लीग में देखने को बेकरार हैं. हालांकि जब वो इस टीम में आए थे तो सभी को एक बाद की कंफ्यूजन थी. दरअसल बाबर पाक टीम में 56 नंबर की जर्सी पहनते हैं, लेकिन सिडनी सिक्सर्स टीम में मिचेल स्टार्क पहले से शामिल हैं, और उनकी भी फेवरेट जर्सी 56 नंबर की है. ऐसे में दोनों के जर्सी क्लैश को टीम ने कैसे संभाला, हम आपको बताने जा रहे हैं.

ऐसे हुआ डैमेज कंट्रोल

सिडनी सिक्सर्स टीम ने जानकारी दी है कि चूंकि मिचेल स्टार्क को पहले से ही जर्सी नंबर 56 अलॉट की गई है, तो ऐसे में फ्रेंचाइजी ने बाबर आजम की जर्सी में चालाकी भरा ट्विस्ट दे दिया हैं. अब इस पाकिस्तानी स्टार की पिंक जर्सी का नंबर 056 होगा. इस तरह फ्रेंचाइजी ने जरा सा बदलाव करते हुए इस परेशानी को दूर कर दिया. हालांकि इस चेंज के बाद भी ये नंबर फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

---विज्ञापन---

टी-20 में दिखेगा जलवा?

बाबर आजम का सेंचुरी का सूखा शायद खत्म हो गया हो, लेकिन उनकी फॉर्म के साथ जद्दोजहद अभी भी जारी है. अपने करियर में पहली बार गेम के सबसे छोटे फॉर्मेट से बाहर किए जाने के बाद, वोअक्टूबर में T20I में वापस आए. उनके कमबैक के बाद भी, पाकिस्तानी फैंस अभी भी उनकी एक शानदार टी20 पारी का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है कि सिडनी सिक्सर्स की जर्सी में उनकी एक नई शुरुआत होगी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- IPL मिनी ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर लगेगी छप्परफाड़ बोली! AI ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, 2 टीमों में होगी खींचतान

टी-20 वर्ल्ड कप पर नजर

बिग बैश लीग 14 दिसंबर से शुरू होगी है, ये इस टी-20 लीग का 15वां सीजन है, जिस में कई पाकिस्तानी खिलाड़ी नजर आएंगे. बाबर आजम को भी अपनी ताकत दिखाने का एक अहम मौका मिलेगा. अब देखना होगा कि ये पाकिस्तानी बैटर खुद को साबित कर पाता है या नहीं. अगर वो अच्छी परफॉर्मेंस दे पाए तो टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए वो पाक टीम में अपना दावा ठोंक सकते हैं.

ये भी पढ़ें- AUS vs ENG: तीसरे एशेज टेस्ट में उस्मान ख्वाजा खेलेंगे या बेंच पर गुजारेंगे 5 दिन? माइकल क्लार्क ने किया बड़ा दावा


Topics:

---विज्ञापन---