Pakistan Cricket Board: फिलहाल पाकिस्तान क्रिकेट टीम 3 मैच की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेल रही है। सीरीज 1-1 से बराबर है। पहला मैच हारने के बाद पाकिस्तान ने अपने दल में कई बड़े बदलाव किए थे। बोर्ड ने बाबर आजम, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी जैसे स्टार खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया था। हालांकि अब पीसीबी ने घरेलू टूर्नामेंट के लिए शेड्यूल की घोषणा कर दी है।
पीसीबी का बड़ा ऐलान
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कायदे आज़म ट्रॉफी के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट का आयोजन 26 अक्टूबर से होने वाला है। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 दिसंबर को समाप्त होगा। इस टूर्नामेंट में कुल 18 टीमें भाग लेंगी।
टूर्नामेंट में जेके क्षेत्र, बहावलपुर , डेरा मुराद जमाली , फैसलाबाद , एफएटीए , हैदराबाद , इस्लामाबाद , कराची क्षेत्र ब्लूज, कराची व्हाइट्स, लाहौर व्हाइट्स, लाहौर ब्लूज, लरकाना , मुल्तान , पेशावर , क्वेटा, रावलपिंडी और सियालकोट शामिल हैं।
पिछले साल कायदे आजम ट्रॉफी को कराची व्हाइट्स ने अपने नाम किया था। कराची की कप्तानी पाकिस्तान नेशनल टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद संभाल रहे थे। कराची ने फाइनल मैच में फैसलाबाद को गद्दाफी स्टेडियम में 465 रनों से हराया था।
कायदे आजम ट्रॉफी को लेकर घरेलू क्रिकेट के डायरेक्टर अब्दुल्ला खुर्रम नियाजी ने कहा कि कायदे आजम ट्रॉफी पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेट का शिखर है क्योंकि यह सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है बल्कि एक ऐसा मंच है जो देश भर से टैलेंट को सामने लाता है और उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयार करता है।
ये भी पढ़ें:- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर बड़ा अपडेट, ICC कर सकती है ये नियम खत्म