Pakistan vs New Zealand: वर्ल्ड क्रिकेट में तेज गेंदबाजी एक समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम की पहचान होती थी। टीम ने वर्ल्ड क्रिकेट को वकार यूनिस, वसीम अकरम, शोएब अख्तर, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर जैसे अनगिनत गेंदबाज दिए हैं, जिन्होंने ना केवल कई विकेट चटकाए, बल्कि अपनी स्पीड के दम पर विपक्षी बल्लेबाजों के अंदर डर भी बैठाया। लेकिन अब समय बदल गया है, जहां टीम में अब ऐसे-ऐसे गेंदबाज देखने को मिल रहे हैं, जिनकी डेब्यू सीरीज में ही जमकर कुटाई हो जाती है। हम यहां बात कर रहे हैं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद अली की, जिनकी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने टी-20 सीरीज के शुरुआती दो मैचों में खूब धुनाई की है।
यह भी पढ़ें: PAK vs NZ: पाकिस्तान को फिर मिली शर्मिंदगी वाली हार, कप्तान सलमान आगा को देनी पड़ी सफाई
मोहम्मद अली के लिए यादगार नहीं रहा डेब्यू मैच
32 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले मोहम्मद अली ने क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल में खेले गए पहले मैच में तीन ओवर में 25 रन दिए, जहां उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। इस तरह से उनका डेब्यू मैच कुछ खास नहीं बन सका। पाक गेंदबाज को उम्मीद थी कि अगले मैच में वो असर छोड़ सकेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने डुनेडिन में खेले गए दूसरे मैच में दो ओवर डाले और 34 रन खर्च किए। उन्होंने न्यूजीलैंड की पारी का दूसरा ओवर डाला, जहां कीवी ओपनर फिल एलन ने तीन गगनचुंबी छक्के जड़ डाले।
मोहम्मद अली ने दो ओवर में दे डाले 34 रन
इसके बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने उन्हें बॉलिंग अटैक से हटा दिया, जिसके बाद उनकी पांचवें ओवर में एंट्री हुई। यहां उन्हें एक बार फिर से मार पड़ी और उन्होंने ओवर में 16 रन खर्च कर डाले। उन्हें बेशक मार पड़ी, लेकिन वो इस दौरान ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे कीवी सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट का विकेट लेने में कामयाब रहे। सीफर्ट में मैच में 22 गेंदों पर 45 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के एक ओवर में चार छक्के जड़ डाले। मोहम्मद अली ने बेशक सीफर्ट के रूप में बड़ा विकेट लिया, लेकिन इसके बाद भी वो अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके।
यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे बल्लेबाज ने निकाला शाहीन अफरीदी का कचूमर, एक ओवर में जड़ डाले 4 गगनचुंबी छक्के