Pakistan vs New Zealand: माइकल ब्रेसवेल की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड टीम ने अपनी धरती पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आईना दिखाते हुए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में नौ विकेट से जीत दर्ज की है। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 91 रन टांगे थे। 92 रनों का पीछा करने उतरी कीवी टीम को टिम सीफर्ट और फिल एलन की जोड़ी ने धांसू शुरुआत दी, जहां दोनों ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े।
एलन ने सीफर्ट के आउट होने के बाद टिम रॉबिनसन के साथ 39 रनों की पार्टनरशिप करके टीम की जीत पर मुहर लगा दी। रॉबिनसन ने इस दौरान 15 गेंदों पर 18 रन बनाए, वहीं एलन 17 गेंदों पर 29 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों खिलाड़ियों के दम पर कीवी टीम ने 11वें ओवर में ही जीत के लिए जरूरी रन बना लिए।
यह भी पढ़ें: NZ vs PAK: चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब न्यूजीलैंड में भी पाकिस्तान की हालत खस्ता, बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
पाकिस्तान की खराब रही शुरुआत
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों को न्यूजीलैंड के आक्रामक पेस बॉलिंग अटैक के सामने संघर्ष करना पड़ा। पारी की शुरुआत करने वाले विकेटकीपर मोहम्मद हारिस और हसन नवाज बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। 5वें ओवर के आखिर तक पाकिस्तान ने 4 विकेट खो दिए थे। हालांकि, खुशदिल शाह और सलमान अली आगा ने पारी को संभाला और 11.1 ओवर में स्कोर 57 तक पहुंचा दिया। शाह 30 गेंदों पर 32 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे।
सीफर्ट ने खेली 44 रनों की तेज पारी
92 रनों के छोटे टारगेट का पीछा करना न्यूजीलैंड की टीम के लिए आसान टास्क रहा सीफर्ट ने पारी की जोरदार शुरुआत की और आउट होने से पहले सिर्फ 24 गेंदों पर 44 रन बना डाले। उनकी पारी में सात चौके और एक छक्का शामिल रहा। फिन एलन और टिम रॉबिंसन ने आखिर में जरूरी रन बनाकर टीम की जीत पर मुहर लगाई।
यह भी पढ़ें: WPL 2025: पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन कप्तान को रोते देख इमोशनल हुए फैंस, दिल चीर देगा VIDEO