PAK vs NZ 5th T20I Dream Team: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के चार मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से कीवी टीम ने 3 और पाकिस्तान ने महज एक मैच जीता है। अब सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 26 मार्च को वेलिंगटन में भारतीय समयानुसार सुबह 11:45 बजे खेला जाएगा। अगर आप भी इस मैच को लेकर अपनी ड्रीम टीम बनाना चाहते हैं तो हम आपको उन 11 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिनको अपनी ड्रीम टीम में शामिल करके आप करोड़पति बन सकते हैं।
1. बल्लेबाज
इस सीरीज में बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला है। न्यूजीलैंड की तरफ से आप अपनी ड्रीम टीम में सलामी बल्लेबाज टिम सेफर्ट, फिन ऐलन और मार्क चैपमैन, वहीं पाकिस्तान की तरफ से हसन नवाज को लेकर सकते हैं।
2. ऑलराउंडर और विकेटकीपर
ऑलराउंडर के तौर पर न्यूजीलैंड की तरफ से माइकल ब्रेसवेल और जिमी नीशम तो पाकिस्तान की तरफ से शादाब खान को लेकर सकते हैं। ये दोनों खिलाड़ी आपको अच्छे पॉइंट्स दे सकते हैं। इसके अलावा विकेटकीपर के रूप में मोहम्मद हारिस को शामिल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- DC vs LSG: धोनी बनने के चक्कर में फेल हुए पंत, पूर्व CSK खिलाड़ी ने बताई हार की वजह
3. गेंदबाज
पिछले मैच में न्यूजीलैंड के जैकब डफी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए थे और वे इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजी भी हैं। ऐसे में इस खिलाड़ी को आप ले सकते हैं। इसके अलावा जकारी फौल्केस और पाकिस्तान की तरफ से हारिस राउफ और अबरार अहमद को ले सकते हैं।