PAK vs BAN: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 9वें मुकाबले में होस्ट पाकिस्तान के सामने बांग्लादेश टीम की चुनौती होगी. दोनों ही टीमें अब टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. ऐसे में दोनों टीमें टूर्नामेंट का अंत जीत के साथ करना चाहेगी. पाकिस्तान की टीम अपने घरेलू मैदान रावलपिंडी में जीत दर्ज करके सम्मान बचाने का प्रयास करेगी. इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान से बेहतर खेल दिखाया है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड में पाकिस्तान को है बढ़त
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच अब तक 39 मैच खेले गए हैं, जिसमें पाकिस्तान की टीम ने 34 मैच तो वहीं बांग्लादेश ने 5 मैच जीते हैं. रावलपिंडी में इन दोनों टीमों के बीच 1 मैच खेला गया है, जिसमें पाकिस्तान की टीम ने जीत दर्ज की थी. इन दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मैच में पाकिस्तान ने 3 तो वहीं बांग्लादेश ने 2 मैच अपने नाम किए हैं.
पिच और मौसम रिपोर्ट
रावलपिंडी पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है. हाल में ही इस पिच पर आसानी से 300 रन बनते देखे गए है. जिसके अलावा लक्ष्य का पीछा करना इस पिच पर आसान होता है. ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी. मौसम की बात करें तो इस मैच पर भी बारिश का साया है. इस मैदान पर पिछला मुकाबला भी बारिश के कारण रद्द हो गया था. 27 फरवरी को रावलपिंडी में तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है.
यहां पर देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
बांग्लादेश- तंजिद हसन, नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदॉय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, जाकेर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान
पाक टीम- इमाम उल हक, बाबर आजम, उस्मान खान, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, फहीम अशरफ, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: इतिहास रचने के बाद इब्राहिम जादरान ने खोल दिया सफलता का राज