Bangladeshi Shooters Will Travel To India: बांग्लादेश सरकार ने अपने शूटरों को अगले महीने होने वाले एशियाई राइफल और पिस्तौल चैम्पियनशिप के लिए भारत जाने की इजाजत दे दी है, इससे कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपनी नेशनल क्रिकेट टीम को सुरक्षा चिंताओं के कारण टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेने के लिए इंडिया भेजने से इनकार कर दिया था.
बांग्लादेश 2 राइफल शूटर्स इंडिया भेजेगा
टी20 वर्ल्ड कप 2026 टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका के अलग-अलग वेन्यूज पर ऑर्गेनाइज होंगे. वहीं शूटिंग इवेंट दिल्ली के डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 2 से 14 फरवरी तक आयोजित की जाएगी, जिसमें 17 देशों से 300 से ज्यादा शूटर्स हिस्सा लेंगे. बांग्लादेश 2 राइफल शूटर्स भेजेगा, जो टोटल 3 इवेंट्स में कंपीट करेंगे.
---विज्ञापन---
बांग्लादेशी शूटर्स दिल्ली आने को तैयार
ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि बांग्लादेश ने टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से नाम वापस लेने के बाद, उसकी शूटिंग टीम भी 'सुरक्षा चिंताओं' के कारण नाम वापस ले सकती है. हालांकि, नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने बुधवार 28 जनवरी को पीटीआई को बताया कि पड़ोसी देश के खिलाड़ी कंपीट करने के लिए तैयार हैं.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- WPL 2026: यूपी वॉरियर्स की एमी जोंस इस फीमेल पार्टनर के इश्क में हैं गिरफ्तार, ‘दुश्मन टीम’ में मिला जिंदगी का प्यार
NRAI ने किया कंफर्म
NRAI के सचिव राजीव भाटिया ने कहा, 'अब तक कोई खबर नहीं है कि बांग्लादेश की टीम नहीं आ रही है. उनकी टीम आ रही है, इसमें कोई शक नहीं है. हम NRAI में नियमित रूप से उनके (बांग्लादेश फेडरेशन के अधिकारियों) से संपर्क में हैं. विदेश मंत्रालय ने अपनी मंजूरी दे दी है और हमने इसे वीजा प्रॉसेस के लिए (भारतीय) दूतावास को भेज दिया है.'
ये हैं 2 बांग्लादेशी खिलाड़ी
बांग्लादेश का रिप्रेजेंटेशन 21 साल महिला राइफल शूटर अरेफिन शायरा और 26 साल के ओलंपियन मोहम्मद रोबियल इस्लाम करेंगे. ये दोनों 10 मीटर एयर राइफल शूटर सिंगल इवेंट्स में कंपीट करेंगे और उसके बाद मिक्स्ड टीम इवेंट के लिए एक साथ आएंगे.
बांग्लादेशी शूटर अरेफिन शायरा (फाइल फोटो)
बांग्लादेश सरकार का तर्क क्या है?
ढाका के डेली सन में बुधवार 28 जनवरी को छपी एक रिपोर्ट में कहा गया कि बांग्लादेश सरकार ने शूटींग टीम के भारत दौरे को मंजूरी दे दी है. रिपोर्ट में कहा गया, 'युवा और खेल मंत्रालय ने बुधवार को आधिकारिक सरकारी आदेश जारी किया, जिससे टीम को 2 से 14 फरवरी तक होने वाली चैंपियनशिप में कंपीट करने की इजाजत मिल गई. ये फैसला इस फैक्ट के बावजूद आया है कि बांग्लादेश ने पहले सुरक्षा चिंताओं के कारण टी20 वर्ल्ड कप के लिए नेशनल क्रिकेट टीम के भारत दौरे को रद्द कर दिया था.' रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश सरकार मानती है कि शूटिंग चैम्पियनशिप 'बड़ा सिक्योरिटी रिस्क पैदा नहीं पैदा करेगी, क्योंकि इवेंट एक सिक्योर्ड वेन्यू (डॉ. करणी सिंह रेंज) में इनडोर ऑर्गेनाइज की जानी है.'
बांग्लादेशी शूटर मोहम्मद रोबियल इस्लाम (फाइल फोटो)