TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Asia Cup 2025: फिर चला ‘सरपंच साहब’ का जादू, चीन के बाद जापान के खिलाफ भी दहाड़े भारतीय शेर

India vs Japan: हॉकी एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने लगातार दूसरी जीत का स्वाद चख लिया है। रोमांच से भरे मुकाबले में भारतीय टीम ने जापान को 3-2 से शिकस्त दी।

Harmanpreet Singh

India vs Japan: हॉकी एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का धांसू प्रदर्शन जारी है। चीन को हराने के बाद भारतीय टीम ने अब जापान को भी धूल चटा डाली है। रोमांच से भरे मुकाबले में हरमनप्रीत एंड कंपनी ने जापान को 3-2 से शिकस्त दी। टूर्नामेंट में यह टीम की लगातार दूसरी जीत है।

कप्तान हरमनप्रीत का जादू एक बार फिर चला और उन्होंने दो दनदनाते हुए गोल दागे। जापान ने आखिरी समय में दूसरा गोल किया और स्कोर को बराबर करने की पूरी कोशिश की। हालांकि, टीम इंडिया के मजबूत डिफेंस को जापान के प्लेयर्स भेद नहीं सके।

---विज्ञापन---

टीम इंडिया ने मारी बाजी

भारतीय टीम के लिए मैच की शुरुआत दमदार रही। मंदीप सिंह ने गेम का आगाज होते ही भारत के लिए पहला गोल दागते हुए टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। अभी थोड़ा ही समय बीता था कि कप्तान हरमनप्रीत ने टीम इंडिया की लीड को 2-0 कर डाला। हरमनप्रीत ने मिले पेनल्टी कॉर्नर को पूरा फायदा उठाते हुए भारतीय टीम की बढ़त को 2-0 कर डाला। इस दौरान जापान के पास भी कुछ मौके आए, लेकिन वह इनको भुनाने में नाकाम रही। पहले क्वार्टर के अंत तक स्कोर टीम इंडिया के पक्ष में 2-0 से रहा।

---विज्ञापन---

हरमनप्रीत ने दागे दो गोल

दूसरे क्वार्टर की शुरुआत भारतीय टीम के लिए अच्छी नहीं हुई और अमित रोहिदास को ग्रीन कार्ड दिखा दिया गया। दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमें कोई भी गोल करने में नाकाम रहीं। पहले हाफ के बाद भी टीम इंडिया 2-0 से आगे चल रही थी। तीसरे क्वार्टर का आगाज जापान के फेवर में हुआ और कोसी कावाबे ने टीम के लिए पहला गोल दागा। हालांकि, कप्तान हरमनप्रीत ने चंद मिनटों बाद ही भारतीय टीम की बढ़त को 3-1 कर डाला।

पेनल्टी कॉर्नर के रूप में हाथ आए मौके को 'सरपंच साहब' भुनाने में सफल रहे और उन्होंने मैच में अपना दूसरा गोल किया। इसके बाद आखिरी क्वार्टर में जापान ने एक गोल और दागा, लेकिन वह लाख प्रयास के बावजूद स्कोर को बराबर करने में नाकाम रहे।


Topics:

---विज्ञापन---