TrendingBMCmamata banerjeeiran

---विज्ञापन---

कप्तान देवांक दलाल की सारी कोशिश हुई बेकार, पुणेरी पलटन ने लगाई जीत की हैट्रिक  

Puneri Paltan vs Bengal Warriorz: बंगाल के कप्तान देवांक दलाल के शानदार प्रदर्शन के बाद भी पुणेरी पलटन की टीम ने आराम से मुकाबला अपने नाम करके जीत की हैट्रिक लगा दी। इसी के साथ पॉइंट्स टेबल में उनका दबदबा भी नजर आ रहा है। 

Puneri Paltan vs Bengal Warriorz

Puneri Paltan vs Bengal Warriorz: प्रो कबड्डी लीग 2025 के 11वें मुकाबले में पुणेरी पलटन और बंगाल वॉरियर्स की टीमें आमने-सामने थी। जहां पर दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर मैदान पर उतरी थी। ऐसे में फैंस को रोमांचक मुकाबला देखने की उम्मीद थी। बंगाल के कप्तान देवांक दलाल के शानदार प्रदर्शन के बाद भी पुणेरी पलटन की टीम ने आराम से मुकाबला अपने नाम करके जीत की हैट्रिक लगा दी। इसी के साथ पॉइंट्स टेबल में उनका दबदबा भी नजर आ रहा है। 

कप्तान देवांक दलाल चमके लेकिन हार गई टीम 

बंगाल वॉरियर्स के कप्तान देवांक दलाल ने मुकाबले में सबसे ज्यादा कुल 17 अंक कमाए। जिसके लिए उन्होंने 14 सफल रेड की। इस दौरान उन्होंने 11 टच पॉइंट तो वहीं 6 बोनस अंक भी अपने नाम किए। मनप्रीत प्रदीप और पुनीत कुमार ने भी रेड करके 4-4 पॉइंट्स कमाए थे। हालांकि टीम के डिफेंडर बुरी तरह से फेल हो गए। जिसके कारण ही टीम सिर्फ 36 अंक ही पूरे मैच में बना सकी। वहीं पुणेरी पलटन ने 45 अंक बनाए। जिसके कारण ही अंत में पलटन ने 9 अंको से मुकाबला अपने नाम किया। इस मुकाबले में हार के बाद भी बंगाल की टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर 6 पर नजर आ रही है। 

---विज्ञापन---

पुणेरी पलटन के खिलाड़ियों ने किया कमाल 

मुकाबले में पुणेरी पलटन के सभी खिलाड़ियों ने मिलकर अच्छा प्रदर्शन किया। आदित्य शिंदे ने रेड करके कुल 11 पॉइंट्स टीम के लिए कमाए। इसके अलावा कप्तान असलम इनामदार ने भी 11 अंक कमाए। जिसमें से 10 पॉइंट्स उन्होंने रेड करके कमाए तो वहीं 1 अंक टैकल के जरिए हासिल किए। पंकज मोहिते ने रेड करके 5 अंक कमाए तो वहीं गुरदीप ने टैकल करके 5 पॉइंट्स अपने नाम किया। विशाल भारद्वाज ने भी टैकल करके 5 अंक टीम के लिए कमाए। इसी कारण पुणेरी पलटन को इस सीजन लगातार तीसरी जीत मिली। इसी के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Dream 11 और My11 Circle को लेकर कोर्ट में हुई सुनवाई, एक साथ 7 ब्रेकिंग न्यूज आई


Topics:

---विज्ञापन---