PKL 2025: प्रो कबड्डी लीग का 12वां सीजन इस समय रोमांचक मोड़ पर है. टूर्नामेंट में 44 मैच हो चुके हैं और पॉइंट्स टेबल पर कुछ टीमों का दबदबा देखने को मिल रहा है. इसी बीच कुछ लोकप्रिय टीमें संघर्ष कर रही है. अंकतालिका में नीचे मौजूद टीमों के बीच भिड़ंत होने वाली है. यूपी योद्धाज और उनके कप्तान सुमित सांगवान पर सभी की नजर होगी. उन्हें टीम की नैया पार लगानी होगी. आइए हम कल होने वाले दोनों धमाकेदार मैचों और उनकी लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी पर नजर डालते हैं.
PKL में कल होंगे दो बड़े मैच
गुजरात जायंट्स vs बेंगलुरु बुल्स
प्रो कबड्डी लीग का 45वां मैच कल बेंगलुरु बुलेट्स और गुजरात जायंट्स के बीच होने वाला है. गुजरात ने इस समय पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है और कप्तान मोहम्मदरेजा शदलोई पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. दोनों ही टीमों के बीच ये मैच जयपुर के एसएमएस इंडोर स्टेडियम में होने वाला है. बेंगलुरु बुल्स के लिए ये सीजन उतार-चढ़ाव वाला रहा है. उन्होंने 8 मैच खेले हैं और 4 जीते, वहीं 4 हारे हैं.
---विज्ञापन---
तमिल थलाइवाज vs यूपी योद्धाज
PKL में कल तमिल थलाइवाज की भिड़ंत यूपी योद्धाज से होने वाली है. वो टूर्नामेंट के 46वें मैच में आमने-सामने आने वाले हैं. ये मुकाबला भी जयपुर में होने वाला है. पवन सहरावत के जाने के बाद तमिल थलाइवाज के प्रदर्शन पर सभी की नजर है. अर्जुन देशवाल को खुद अच्छा प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी उठानी होगी. यूपी योद्धाज की किस्मत स्टार खिलाड़ी सुमित सांगवान के हाथ में होगी.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- PKL 2025: पवन सहरावत का खुला चैलेंज, तमिल थलाइवाज से निकाले जाने पर बोले- गलत हुआ तो कबड्डी छोड़…
PKL में हेड टू हेड
गुजरात जायंट्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच अब तक 15 मैच हुए हैं. बेंगलुरु ने 5 में जीत हासिल की है और गुजरात ने 8 में जीत दर्ज की है. उनके दो मुकाबले टाई रहे. तमिल थलाइवाज और यूपी योद्धाज के बीच PKL में 17 मैच हो चुके हैं. इसमें से 8 में थलाइवाज का पलड़ा भारी रहा और 6 में योद्धाज ने जीत अपने नाम कर ली. उनके बीच हुए 3 मुकाबले टाई रहे.
कब, कहां और कैसे देखें कल के मैच?
PKL 2025 में कल गुजरात जायंट्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच रात 8 बजे से मैच शुरू होगा, वहीं तमिल थलाइवाज बनाम यूपी योद्धाज मुकाबला 9 बजे शुरू होने वाला है. इन दोनों धमाकेदार मैचों पर फैंस की नजर है. फैंस इनका मजा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव ले सकते हैं. बता दें कि जियोहॉटस्टार पर भी इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी.
ये भी पढ़ें:- Pro Kabaddi League 2025: पुनेरी पलटन की जीत के साथ बदली पॉइंट्स टेबल, दबंग दिल्ली से छिन गया नंबर-1 का ताज