TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

पाकिस्तान टीम को मिली भारत में खेलने की हरी झंडी, गृह मंत्रालय ने दी इन 2 टूर्नामेंट में खेलने की परमिशन

Pakistan Team in India: पाकिस्तान टीम को भारत में आकर खेलने की परमिशन मिल गई है। गृह मंत्रालय ने भी इस फैसले पर मुहर लगा दी है।

Pakistan Hockey Team
Pakistan Team in India: पाकिस्तान टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। पड़ोसी मुल्क की हॉकी टीम को भारत में खेलने की इजाजत मिल गई है। पाकिस्तान टीम जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप और एशिया कप में खेलने के लिए भारत आएगी। गृह मंत्रालय और विदेशी मंत्रालय की ओर से भी पाकिस्तान को भारत आने के लिए हरी झंडी मिल गई है। बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में भारतीय पर्यटकों पर हुए हमले के बाद दोनों देशों ने एक-दूसरे से खेल के मैदान पर भी किनारा कर लिया था।

भारत आएगी पाकिस्तान टीम

पाकिस्तान की हॉकी टीम को भारत आने की परमिशन मिल गई है। पड़ोसी मुल्क की टीम एशिया कप और जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत आएगी। इस बात की जानकारी खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने दी है। सूत्र ने बताया, "हम किसी भी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारत के अंदर किसी भी टीम के खेलने के खिलाफ बिल्कुल भी नहीं हैं। हालांकि, भारत-पाकिस्तान के बीच बाइलेटरल सीरीज का मसला अलग है। एशिया कप का आगाज 27 अगस्त से बिहार के राजगीर में होना है, जिसका खिताबी मुकाबला 7 सितंबर को खेला जाना है।

क्रिकेट में भी होगी भिड़ंत?

सूत्र ने आगे बताया कि ऑपरेशन सिंदूर की वजह से पाकिस्तान के एशिया कप में हिस्सा लेने को लेकर डाउट था। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की हॉकी टीम को नवंबर और दिसंबर में होने वाले जूनियर वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने की भी परमिशन दी जाएगी। हॉकी इंडिया के सचिव पहले ही साफ कर चुके हैं कि वह सरकार से मिलने वाले आदेशों का ही पालन करेंगे। हाल ही में उन्होंने बयान देते हुए कहा था कि जो सरकार का फैसला होगा वही हमारा निर्णय होगा। इस फैसले के बाद यह माना जा रहा है क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान की भी भिड़ंत देखने को मिल सकती है। इसी साल एशिया कप का आयोजन होना है, जिसमें यह दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हुई नजर आ सकती हैं।


Topics:

---विज्ञापन---