TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

नीरज चोपड़ा की रॉयल मैरिज रिसेप्शन सेरेमनी, हरियाणा के सीएम ने दिया आशीर्वाद, देखिए तस्वीरें

Neeraj Chopra-Himani Mor Marriage Reception: इंडिया के टॉप एथलीट नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हमानी मोर ने हरियाणा के करनाल में ग्रैंड वेडिंग रिस्पेशन होस्ट किया. बता दें कि उन्होंने इसी साल की शुरुआत में एक शादी की थी. उनको आशीर्वाद देने कई गेस्ट वेन्यू पर पहुंचे थे.

Neeraj Chopra Reception

Neeraj Chopra Marriage Reception: ओलंपिक जैवलिन गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और उनकी वाइफ हिमानी मोर ने हरियाणा के करनाल में एक शानदार वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया. ये साल 2025 की शुरुआत में हुई प्राइवेट मैरिज सेरेमनी के बाद उनका पहला बड़ा पब्लिक सेलिब्रेशन था. ये शानदार इवेंट द ईडन जन्नत हॉल में हुआ और इसमें हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी समेत बड़ी तादाद में वीआईपी मेहमान आए.

कपल की ग्रैंड एंट्री

रिसेप्शन दोपहर में शुरू हुआ, जिसमें मेहमान बड़ी तादाद में पहुंचे. नीरज और हिमानी ने हाथ पकड़कर और सभी को गर्मजोशी भरी मुस्कान के साथ ग्रीट करते हुए एक यादगार एंट्री की. नीरज इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में मैरून पॉकेट स्क्वायर के साथ बहुत अच्छे लग रहे थे, जबकि हिमानी ने डिजाइनर लहंगे-चोली में सबको इम्प्रेस किया. जब वो अंदर आए तो बड़ी स्क्रीन पर उनकी शादी की तस्वीरें दिखाई गईं, जिससे इस मौके पर एक पर्सनल और इमोशनल टच आया.

---विज्ञापन---

शानदार इंतेजाम

कई दिल को छू लेने वाले पल देखने को मिले, जैसे जब एक छोटे बच्चे ने स्टेज पर कपल को गुलाब दिया, तो नीरज ने प्यार से बच्चे को गोद में उठा लिया. रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए. पूरे इवेंट को मुंबई की एक स्पेशल टीम ने प्रोफेशनली मैनेज किया ताकि स्मूथ इंतजाम और शानदार डेकोरेशन हो सके.

---विज्ञापन---


जनवरी में हुई थी शादी

पानीपत के खंडरा गांव के रहने वाले नीरज चोपड़ा ने 16 जनवरी, 2025 को सोलन, हिमाचल प्रदेश में एक सादे समारोह में सोनीपत की टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर से शादी की, जिसमें सिर्फ करीबी परिवार और दोस्त शामिल हुए थे. नीरज ने पहले बताया था कि उनके बिजी ट्रेनिंग शेड्यूल की वजह से बड़ी शादी मुमकिन नहीं थी.

वीआईपी गेस्ट शामिल

करनाल के रिसेप्शन में कई वीआईपी गेस्ट शामिल हुए, जिनमें रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा और हरियाणवी कलाकार रेनू दुहान शामिल थे. बताया जा रहा है कि 2,500 से ज़्यादा इनविटेशन भेजे गए थे, इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी और पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को भी पर्सनली इनवाइट किया गया था. वीआईपी मेहमानों के लिए 27 दिसंबर को दिल्ली के द लीला होटल में एक और ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया है.


Topics:

---विज्ञापन---