TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

Lionel Messi India Tour: मुंबई ने जीता मेसी का दिल, वानखेड़े में यादगार शाम के बीच सचिन तेंदुलकर ने किया स्वागत

Lionel Messi Mumbai Visit: लियोनेल मेसी इस समय भारत दौरे पर हैं. कोलकाता और हैदराबाद के बाद अब मेसी सपनों की नगरी मुंबई में नजर आए. वो वानखेड़े स्टेडियम ने सचिन तेंदुलकर और सुनील छेत्री से मिले. उनका सचिन, सुनील और सभी प्रशंसकों ने शानदार तरीके से स्वागत किया. मेसी ने इसी बीच बॉलीवुड के एक्टर्स से भी मुलाकात की.

मेसी की सचिन से हुई मुलाकात

Lionel Messi Mumbai Visit: फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी के इंडिया टूर का आगमन कोलकाता से हुआ था. 14 दिसंबर 2025 को वो मुंबई दौरे पर आए और यहां उनका जोरदार तरीके से स्वागत हुआ. मुंबई की जनता ने फुटबॉल के GOAT का दिल जीत लिया. बता दें कि मेसी से मिलने के लिए भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी आए. दोनों की साथ में तस्वीरें भी काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.

लियोनेल मेसी का मुंबई ने शानदार स्वागत

फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी का मुंबई में स्वागत एकदम शानदार रहा. कोलकाता और हैदराबाद की तरह मुंबई में भी मेसी को देखने के लिए हजारों फैंस आए. लियोनेल मेसी वानखेड़े स्टेडियम में शाम 5:45 बजे पहुंचे और इसके बाद पूरे स्टेडियम में उनका नाम गूंजने लगा. बता दें कि मेसी को देखने के लिए बच्चे, बूढ़े और जवान सभी लोग आए थे. आपको बता दें कि मेसी ने इसी बीच टीम के मेंबर्स से बात की और फैंस का अभिवादन किया. फीफा वर्ल्ड कप विजेता मेसी ने बच्चों के साथ फोटो क्लिक कराई और उन्हें ऑटोग्राफ भी दिए.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- Lionel Messi India Tour: लियोनेल मेसी ने हैदराबाद में खेला फुटबॉल, राहुल गांधी से भी हुई खास मुलाकात

---विज्ञापन---

सचिन और सुनील से मुलाकात

मेसी ने भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री से भी मुलाकात की. मेसी की तरह ही सचन और छेत्री का भी फैंस ने जबरदस्त तरीके से स्वागत किया. यह मुलाकात खेल प्रेमियों के लिए बेहद खास रही. सचिन तेंदुलकर ने अपनी 10 नंबर क्रिकेट जर्सी लियोनेल मेसी को तोहफे में दी. आपको बता दें कि मेसी ने भी अपनी फुटबॉल जर्सी सचिन तेंदुलकर और सुनील छेत्री को भेंट की.

टैलेंट हंट कार्यक्रम का हिस्सा बने मेसी

लियोनेल मेसी एक खास कार्यक्रम का भी हिस्सा बने, जहां महाराष्ट्र के युवा फुटबॉल प्लेयर्स को खोजने के लिए टैलेंट हंट का आयोजन किया गया था. मेसी ने इसी बीच सभी बच्चों से मुलाकात की. बता दें कि मेसी को देखने के लिए बॉलीवुड के स्टार्स जैसे अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर भी पहुंचे थे. लियोनेल मेसी ने 7 ऑन 7 एक्सहिबिशन मैच में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें:- मेसी के साथ नजर आ रही ये ‘लाल परी’ आखिर है कौन? हैदराबाद के स्टेडियम में फैंस की थम गईं निगाहें


Topics:

---विज्ञापन---