TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

9 साल बाद जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, घर पर इस देश से आज होगा पहला मैच

Junior Hockey World Cup 2025: भारत की मेजबानी में जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप की शुरुआत आज होने वाली है. 24 अलग-अलग देश इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले हैं. भारत का पहला मैच चिली से होने वाला है और 10 दिसंबर को फाइनल होगा. टीम इंडिया ने 9 साल पहले आखिरी बार जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप जीता था और अब वो फिर खिताब जीतने के इरादे से उतरेंगे.

जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप

Junior Hockey World Cup 2025: 24 अलग-अलग देशों के खिलाड़ी आज से जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में आमने-सामने होंगे. इस टूर्नामेंट में अंडर 21 खिलाड़ी नजर आएंगे. लॉस एंजेलिस में तीन साल बाद ओलंपिक का आयोजन होने वाला है और इसके पहले जूनियर प्लेयर्स के पास सीनियर टीम के लिए दावेदारी पेश करने का अच्छा मौका होगा. छह अलग-अलग कॉन्टिनेंट की टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी और 10 दिसंबर को फाइनल का आयोजन होगा.

भारत का पहला मैच किससे होगा?

जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पहला मैच चिली से होगा. ये मुकाबला चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में होगा. भारत इस टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफल टीम है और अब 9 साल बाद वो अपने घर में ये वर्ल्ड कप खेलेंगे. टीम इंडिया का स्क्वाड कुछ इस प्रकार है:

---विज्ञापन---

  • गोलकीपर: बिक्रमजीत सिंह, प्रिंसदीप सिंह
  • डिफेंडर: रोहित (कप्तान), तलेम प्रियोबार्ता, अनमोल एक्का, आमिर अली, सुनील पलाक्षप्पा बेन्नूर, शारदानंद तिवारी
  • मिडफील्डर: अंकित पाल, थौनाओजाम इंगलेम्बा लुवांग, एड्रोहित एक्का, रोसन कुजूर, मनमीत सिंह, गुरजोत सिंह
  • फॉरवर्ड: अर्शदीप सिंह, सौरभ आनंद कुशवाह, अजीत यादव, दिलराज सिंह
  • रिजर्व खिलाड़ी: रवनीत सिंह, रोहित कुल्लू

ये भी पढ़ें:- भारत में होने वाले Commonwealth Games 2030 में भी होगा क्रिकेट? अहमदाबाद नहीं इस शहर में होंगे मैच!

---विज्ञापन---

भारत का कैसा रहा है जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में प्रदर्शन?

1979 से जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई थी और जर्मनी इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है. उन्होंने 13 में से 7 बार ये टूर्नामेंट अपने नाम किया है. भारत ने 2 और अर्जेंटीना ने 2 बार जूनियर वर्ल्ड कप जीता है. भारत ने आखिरी बार 2016 में लखनऊ में जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप का खिताब जीता था और पिछले संस्करण में वो चौथे स्थान पर रहे थे.

टीम इंडिया से होगी बड़ी उम्मीद

भारतीय टीम 9 साल बाद अब फिर से अपने घर में खिताब जीतने के इरादे से उतरने वाली है. दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पीआर श्रीजेश टीम इंडिया के हेड कोच हैं. डिफेंडर रोहित पर सभी की नजर होगी. हाल ही में उनके नेतृत्व में सुल्तान ऑफ जोहर कप में टीम इंडिया उपविजेता रही थी. अब वो इससे भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें:- 20 साल बाद भारत फिर करेगा कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, दिल्ली नहीं इस शहर में होगा मेगा इवेंट


Topics:

---विज्ञापन---