Junior Hockey World Cup 2025: मेन्स जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत 28 नवंबर से चेन्नई और मदुरै में होने वाली है. जिससे पाकिस्तान की टीम ने अपना नाम वापस ले लिया था. जिसके बाद अब इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन ने पाकिस्तान की जगह इस टीम को टूर्नामेंट में मौका दिया है. तमिलनाडु में होने वाला यह टूर्नामेंट 10 दिसंबर तक खेला जाएगा. टीम इंडिया के ग्रुप में ही इस टीम की एंट्री हुई है. भारत में इस टूर्नामेंट के होने की वजह से ही पाकिस्तान ने टीम भेजने से इनकार किया था.
पाकिस्तान की जगह इस देश की हुई एंट्री
भारत में इस टूर्नामेंट के होने के कारण ही पाकिस्तान ने अपना नाम वापस लिया है. इससे पहले पाकिस्तान ने पुरुष एशिया कप 2025 से भी इसी कारण नाम वापस लिया था. बिहार के राजगीर में हुए उस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के नाम वापस लेने के बांग्लादेश की टूर्नामेंट में एंट्री हुई थी. अब मेन्स जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2025 में ओमान की टीम को जगह मिली है. ओमान की टीम ने जूनियर एशिया कप 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने के कारण ही इस टूर्नामेंट में धमाकेदार एंट्री की है. इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं. पहले पाकिस्तान के साथ ग्रुप बी में भारत, चिली और स्विट्जरलैंड की टीम थी. अब इस ग्रुप में ओमान ने पाकिस्तान की जगह ले ली है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: क्रिकेट को वो ‘खूनी’ हथियार, जिसने ले ली 17 वर्षीय क्रिकेटर की जान, टीम इंडिया भी करती है इस्तेमाल
---विज्ञापन---
यहां पर देखें टूर्नामेंट में शामिल होने वाली सभी टीमों के नाम
पूल ए : कनाडा, जर्मनी, आयरलैंड, दक्षिण अफ्रीका
पूल बी : चिली, भारत, ओमान, स्विट्जरलैंड
पूल सी : अर्जेंटीना, चीन, जापान, न्यूजीलैंड
पूल डी : बेल्जियम, मिस्र, स्पेन, नामीबिया
पूल ई : ऑस्ट्रिया, इंग्लैंड, मलेशिया, नीदरलैंड
पूल एफ : ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, फ्रांस, कोरिया
ये भी पढ़ें: Women’s World Cup: भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर, अकेले पलट सकती हैं मैच का पासा