Football Stadium Set On Fire: क्या कोई फुटबॉल फैन अपनी टीम को इतना ज्यादा पसंद करता है, कि क्लब की नाकामी उसके गुस्से कारण बन जाए. ऐसा ही कुछ हुआ फिनलैंड के सबसे पुराने और मशहूर क्लब्स में से एक 'एफसी हाका' के होम ग्राउंड, 'तेहतास' में, जिसे गुस्साए फैंस ने आग लगा दी. आरोपियों ने इस हरकत को तब अंजाम दिया जब उनकी पसंदीदा टीम को देश के टॉप डिवीजन, 'वेइकौसलीगा लीग' से रेलिगेट कर दिया गया. लोकल मीडिया के मुताबिक 7 दिसंबर 2025 को 400 सीटों वाले लकड़ी के स्टैंड में आग लगा दी गई थी, और पुलिस ने बाद में कंफर्म किया कि वारदात के दौरान 15 साल से कम उम्र के तीन नाबालिग मौजूद थे.
जलकर बर्बाद हुआ स्टेडियम
अगर से स्टेडियम का ज्यादातर हिस्सा तबाह हो गया, सिर्फ छत के बीम ही सही-सलामत बच पाई. सिसा-सुओमी पुलिस की डिटेक्टिव इंस्पेक्टर मैजस्तीना टैमिस्टो ने कहा कि एडवरटाइजिंग बोर्ड और आर्टिफिशियल टर्फ के हिस्सों को भी काफी नुकसान हुआ है. हालांकि फिनिश कानून नाबालिगों को क्रिमिनल चार्ज का सामना करने से रोकता है, टैमिस्टो ने कहा कि ये उन्हें फाइनेंशियल अकाउंटेबिलिटी से छूट नहीं देता है, क्योंकि मुआवजे की जिम्मेदारी के लिए कोई मिनिमम एज लिमिट नहीं है. टैमिस्टो ने लोगों से भी कहा कि वो सोच-समझकर कमेंट करें, और चेतावनी दी कि पर्सनल या गलत मैसेज से खुद ही क्रिमिनल इंवेस्टिगेशन शुरू हो सकती है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- मेसी से हाथ मिलाने के लिए बेचना पड़ सकता है घर, इस वेबसाइट ने निकाली चौंकाने वाली स्कीम
---विज्ञापन---
स्टेडियम को रिस्टोर करने की कोशिश
तेहतास, को अंग्रेजी में फैक्ट्री फील्ड कहते हैं, ये स्टेडियम फिनलैंड के वाल्केकोस्की शहर में है और 1930 के दशक से एसी हाका का होम ग्राउंड रहा है. क्लब के चेयरमैन मार्को लाकसोनेन ने कहा कि फाइनेंशियल नुकसान काफी होने की उम्मीद है, हालांकि सही आंकड़ों का अभी भी पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि क्लब को काफी सपोर्ट मिला है, लेकिन स्टेडियम को फिर से खेलने लायक बनाने के लिए काम शुरू होने पर उसे लगातार मदद की जरूरत होगी.