TrendingPollutionYear Ender 2025Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

मेसी को पीछे छोड़ रोनाल्डो ने हासिल किया नंबर-1 का ताज, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Cristiano Ronaldo Creates History: पुर्तगाल के फुटबॉल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने ऐसा करिश्मा किया है, जिसकी वजह से वो अर्जेंटीना के लेजेंड लियोनेल मेसी से भी आगे निकल गए हैं.

Cristiano Ronaldo Breaks Lionel Messi's Record: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 2025 के अपने आखिरी मैच में लियोनेल मेसी को पीछे छोड़कर एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में इतिहास रच दिया. जब 'अल नासर' टीम तकरीबन एक महीने के ब्रेक के बाद 'सऊदी प्रो लीग' में वापस आई और 'अल अखदूद' को 3-0 से हराकर लगातार 10वीं जीत दर्ज की और 'अल हिलाल' पर टेबल में 4 अंकों की बढ़त बनाए रखी.

रोनाल्डो ने मैच में किए 2 गोल

5 बार के बैलन डी'ओर विनर ने 31वें और 45वें (45+3) मिनट में 2 गोल दागे, साथ ही जोआओ फेलिक्स ने 90वें मिनट (90+4) में एक गोल किया. रोनाल्डो, जैसा कि वो हमेशा करते हैं, बॉक्स में कुछ बेहतरीन मूवमेंट के साथ सही समय पर सही जगह पर थे और दोनों बार अपने दाहिने पैर से करीब से गोल किया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह विकेट लेने के साथ-साथ इस चीज़ के भी हैं हद से ज्यादा दीवाने, अक्षर पटेल ने खोल दिए राज़

---विज्ञापन---

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इतिहास रचा

रियाद के 'अल-अव्वल पार्क' में इस शानदार परफॉर्मेंस की बदौलत, रोनाल्डो ने 2025 में 40 गोल पूरे किए. 40 साल के खिलाड़ी ने इस सीजन में सभी टूर्नामेंट्स में अपने क्लब के लिए 32 गोल किए हैं. उन्होंने पुर्तगाल के लिए भी 8 बार गोल किया है. इसके अलावा, उन्होंने 4 असिस्ट भी किए, जिनमें से सभी क्लब लेवल पर थे.

14वीं बार किया ऐसा करिश्मा

ये 14वां कैलेंडर ईयर है जिसमें रोनाल्डो ने कम से कम 40 गोल करने में कामयाबी हासिल की है, जिससे वो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. मेसी ने अपने करियर में ये अचीवमेंट 13 बार हासिल की है, जिसमें लेटेस्ट कामयाबी भी इसी साल हासिल हुई है जब उन्होंने रोनाल्डो के टैली की बराबरी की. 21वीं सदी में खेलने वाले खिलाड़ियों में से, किसी भी खिलाड़ी ने इसे 10 बार भी नहीं किया है, जिसमें पोलैंड के फुटबॉलर रॉबर्ट लेवांडोव्स्की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने अपने करियर में ये कामयाबी 8 बार हासिल की है. हालांकि डेटा विवादित है, कॉम्पिटिटिव मैचेज के मौजूद रिकॉर्ड्स से पता चलता है कि ब्राजील के लेजेंड फुटबॉलर पेले ने अपने करियर में ये कामयाबी 9 बार हासिल की, जबकि जर्मन सॉकर प्लेयर गर्ड मुलर ने इसे 6 बार हासिल किया है.

60 गोल का भी रिकॉर्ड

इन 14 सालों में, रोनाल्डो ने 4 अलग-अलग कैलेंडर ईयर (2011, 2012, 2013, 2014) में 60 या उससे अधिक गोल किए हैं. इस सदी में किसी भी दूसरे खिलाड़ी ने ये टैली 2 से ज्यादा बार हासिल नहीं की है. मेसी ने ये करिश्मा 2 बार किया है, जिसमें 2012 में 91 और 2016 में 60 गोल का अनोखा रिकॉर्ड शामिल है, जबकि फ्रांस के कायलिन एम्बाप्पे (2025), स्वीडन के विक्टर ग्योकोरेस (2024), इंग्लैंड के हैरी केन (2025) और पोलैंड के रॉबर्ट लेवांडोव्स्की (2021) ने यह एक-एक बार किया है.


एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा बार 40+ गोल का रिकॉर्ड

खिलाड़ीएक कैलेंडर ईयर में 40+ गोल कितनी बार?साल
क्रिस्टियानो रोनाल्डो (पुर्तगाल)142010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016, 2017, 2018, 2020, 2021, 2023, 2024, 2025
लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना)132009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016, 2017, 2018, 2019, 2021, 2025
रॉबर्ट लेवांडोव्स्की (पोलैंड)92015, 2016, 2017, 2018, 2019, 2020, 2021, 2022, 2024
कायलिन एम्बाप्पे (फ्रांस)52019, 2021, 2022, 2023, 2025
हैरी केन (इंग्लैंड)52018,2021, 2023, 2024, 2025
एर्लिंग हालैंड (नॉर्वे)52021, 2022, 2023, 2024, 2025

रोनाल्डों के पास एक और मौका

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने 2025 में 46 गोल के साथ साल खत्म किया क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास अपना गोल टैली बढ़ाने का एक आखिरी मौका है जब अल नासर मंगलवार (30 दिसंबर ) को कैलेंडर ईयर के अपने आखिरी गेम में 'अल इत्तिफाक' के खिलाफ खेलेगा.


Topics:

---विज्ञापन---