Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Dream 11 या अपोलो टायर्स नहीं, ये रहा टीम इंडिया का सबसे महंगा स्पॉन्सर, इतने करोड़ की थी डील

Team India jersey Most expensive sponsor: टीम इंडिया को अब नया जर्सी स्पॉन्सर मिल गया है। अपोलो टायर्स अब ड्रीम-11के बाद टीम इंडिया का नया जर्सी स्पॉन्सर होगा, लेकिन आज तक की सबसे बड़ी डील ड्रीम-11 या अपोलो टायर्स के साथ बल्कि दूसरी कंपनी के साथ थी।

Team India

Team India jersey Most expensive sponsor: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया बिना जर्सी स्पॉन्सर के खेल रहा है। एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया की जर्सी का स्पॉन्सर ड्रीम-11 था, लेकिन भारत सरकार ने ड्रीम-11 जैसे ऐप पर बैन लगा दिया था, जिसके चलते बीसीसीआई को ड्रीम-11 के साथ अपनी करोड़ों की डील को खत्म करना पड़ा था। वहीं, अब एशिया कप 2025 के बीच टीम इंडिया को नया स्पॉन्सर मिल गया है। अपोलो टायर्स टीम इंडिया का नया जर्सी स्पॉन्सर बन गया है। बीसीसीआई के साथ अपोलो टायर्स ने करोड़ों की डील की है, लेकिन क्या आप टीम इंडिया के अब तक के सबसे महंगे स्पॉन्सर के बारे में जानते हैं जिसने ड्रीम-11 से भी ज्यादा बीसीसीआई को पैसा दिया था।

ये था टीम इंडिया की जर्सी का सबसे महंगा स्पॉन्सर

ड्रीम-11 से पहले टीम इंडिया का जर्सी स्पॉन्सर बायजूस और उससे पहले ओप्पो था, इन दोनों की बीसीसीआई के साथ अब तक की सबसे बड़ी डील थी। इन दोनों की बीसीसीआई के साथ सेम डील थी, इससे ज्यादा अभी तक कोई कंपनी बीसीसीआई को पैसा नहीं दे पाई है। ओप्पो साल 2017 में टीम इंडिया की जर्सी का स्पॉन्सर बना था, ओप्पो ने 2 साल तक के लिए टीम इंडिया की जर्सी की स्पॉन्सरशिप ली थी जिसके लिए कंपनी ने बीसीसीआई के साथ 1079 करोड़ रुपये की डील की थी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-IND vs WI: भारत से भिड़ने के लिए वेस्टइंडीज टीम का हुआ ऐलान, मिस्ट्री स्पिनर को पहली बार मिला मौका

---विज्ञापन---

जिसमें आईसीसी टूर्नामेंट के लिए एक मैच के लिए 1.51 करोड़ रुपये जबकि द्विपक्षीय सीरीज के एक मैच के लिए 4.61 करोड़ रुपये बीसीसीआई को मिलते थे। इसके बाद बायजूस ने साल 2019 में टीम इंडिया की जर्सी की स्पॉन्सरशिप ली थी। बायजूस ने भी बीसीसीआई के साथ ओप्पो वाली सेम डील की थी। जितना पैसा ओप्पो देती थी उतना ही पैसा बायजूस ने भी बीसीसीआई को दिया था।

अपोलो टायर्स के साथ हुई इतने करोड़ की डील

ड्रीम-11 साल 2023 से 2025 तक टीम इंडिया की जर्सी का टाइटल स्पॉन्सर रहा। जिसके लिए ड्रीम-11 ने बीसीसीआई को 358 करोड़ रुपये दिए है, यानी एक मैच के लिए ड्रीम-11 4 करोड़ रुपये बीसीसीआई को देती थी। वहीं अब अपोलो टायर्स के रूप में टीम इंडिया की जर्सी का नया टाइटल स्पॉनसर बना है। जिसके लिए अपोलो टायर्स ने बीसीसीआई के साथ 578 करोड़ रुपये की डील की है, यानी अपोलो टायर्स अब बीसीसीआई को टीम इंडिया के एक मैच के लिए 4.5 करोड़ रुपये देगी।

ये भी पढ़ें:-हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तान के 3 फैसलों ने चौंकाया, एशिया कप का मजा किरकिरा कराया!


Topics:

---विज्ञापन---