Operation Sindoor: भारत सरकार ने मंगलवार देर रात पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। भारत सरकार द्वारा इस कार्रवाई को हाल के सालों में सबसे व्यापक हमलों में से एक बताया जा रहा है। इसमें जैश-ए-मोहम्मद (JeM), लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे प्रतिबंधित ग्रुप से जुड़े नौ प्रमुख ठिकानों पर हमला किया गया।
इस स्ट्राइक से जहां भारत मे खुशी का माहौल है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में मातम का माहौल है। पड़ोसी मुल्क की इस हालत पर भारतीय फैंस ने पाकिस्तान के जमकर मजे लिए हैं। आइए एक नजर डालते हैं भारतीयों के रिएक्शंस पर।