On This Day 5 Indian Cricketers Birthday: टीम इंडिया आज यानी 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेलने उतरने वाली है. दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर हैं. अब तीसरे वनडे में जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी. वहीं, आज का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए काफी स्पेशल है.
दरअसल, आज (6 दिसंबर) एक या दो नहीं, बल्कि आज 5 भारतीय क्रिकेटरों का जन्मदिन है. इसमें से दो खिलाड़ी मौजूदा टीम इंडिया का हिस्सा हैं, जबकि दो स्टार प्लेयर टीम से बाहर चल रहे हैं. वहीं, एक पूर्व खिलाड़ी इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के सेलेक्टर भी हैं. तो चलिए जानते हैं आज कौन से 5 भारतीय क्रिकेटर अपना जन्मदिन मना रहे हैं?
---विज्ञापन---
बुमराह-जडेजा समेत इन भारतीय क्रिकेटरों का बर्थडे
6 दिसंबर का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास है, क्योंकि इस दिन पांच भारतीय क्रिकेटरों का जन्मदिन है. टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज अपना आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. बुमराह का जन्म 6 दिसंबर 1993 को हुआ था. वहीं, धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आज 37 साल के हो गए हैं. जडेजा आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ निर्णायक वनडे मुकाबले में मैदान पर उतरेंगे और टीम उन्हें सीरीज जीत का तोहफा देना चाहेगी.
---विज्ञापन---
इन दोनों के अलावा, आज टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार बल्लेबाज करुण नायर का भी जन्मदिन है. नायर ने हाल ही टेस्ट टीम में वापसी की थी. उन्होंने अपने पहले टेस्ट शतक को तिहरे में तब्दील किया था. वहीं, भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर का भी आज बर्थडे है. अय्यर फिलहाल चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीसरे वनडे मैच के दौरान पसली में चोट लगी थी.
ये भी पढ़ें- Jasprit Bumrah Birthday: 5 साल की उम्र में पिता को खोया, एक शर्ट-जूते में की प्रैक्टिस, बुमराह कैसे बने दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज?
सेलेक्शन कमेटी में शामिल भारतीय खिलाड़ी का भी जन्मदिन
इन 4 मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों के अलावा, आज सेलेक्शन कमेटी में शामिल पूर्व खिलाड़ी और भारत की पहली टी20 वर्ल्ड कप जीत के हीरो रहे रुद्र प्रताप सिंह यानी आरपी सिंह का भी आज जन्मदिन है. आरपी सिंह को हाल ही में टीम इंडिया का सिलेक्टर बनाया गया है. वो अपने समय के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में गिने जाते थे और कई बड़े बल्लेबाज उनका सामना करने से डरते थे.