Shai Hope Century: वेस्टइंडीज की टीम इस वक्त न्यूजीलैंड के दौरे पर है. टी20 और वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले टेस्ट की आखिर पारी में वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज शाई होप ने धमाकेदार शतक जड़ा. मैच के तीसरे दिन लाइव मैच के दौरान होप की आंख में इंफेक्शन हो गया था, जिसकी वजह से उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने को कहा, लेकिन फिर भी होप चौथे दिन चश्मा पहनकर बैटिंग करने उतरे और शतक ठोक टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला.
वेस्टइंडीज के लिए चट्टान की तरह खड़े रहे शाई होप
क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 531 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है. जिसका पीछा करने उतरी विंडीज अपनी दूसरी पारी में 74 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी. वहीं, शाई होप तीसरे दिन आंखों में इंफेक्शन के कारण मैदान से बाहर रहे, लेकिन चौथे दिन जब टीम मुश्किल में थी तो वो चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए.
---विज्ञापन---
होप ने न्यूलीलैंड के खिलाफ जुझारू बल्लेबाजी करते हुए 139 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. होप ने 183 गेंदों पर 116 रन बनाकर एक छोर पर दीवार की तरह खड़े हैं. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 1 छक्का भी जड़ा. यह उनके टेस्ट करियर का चौथा शतक रहा.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- IND vs SA: वाइजैग में लगेगा रनों का अंबार या गेंदबाज मचाएंगे हाहाकार, जानिए कैसा रहेगा पिच का मिजाज
वेस्टइंडीज को जीत के लिए चाहिए 319 रन
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 4 विकेट खोकर 212 रन बना लिए हैं. आखिरी दिन उसे 319 रन चाहिए होंगे. होप ने इसी मैच की पहली पारी में भी बल्ले से कमाल किया था. उन्होंने 107 गेंदों पर 56 रन रन किए थे. न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 231 रन बनाए थे, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 167 रनों पर बिखर गई थी. अब देखना होगा कि मैच के आखिरी दिन वेस्टइंडीज की टीम लक्ष्य का हासिल कर पाती है या फिर न्यूजीलैंड जल्द ही 6 विकेट लेकर मैच अपने नाम करेगी.