TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Champions Trophy 2025 से पहले न्यूजीलैंड को लगा एक और झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज बेन सियर्स हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उन्हें कराची में अभ्यास सत्र के दौरान चोट लगी थी। स्कैन में उनके बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट की पुष्टि हुई है।उन्हें ठीक होने में कम से कम दो हफ्ते लगेंगे। इस चोट की वजह से वो ग्रुप मैचों में हिस्सा नहीं ले पाते, इसी वजह से कीवी टीम ने तेज गेंदबाज जैकब डफी को शामिल किया है। वो पहले से ही पाकिस्तान में चल रही ट्राई सीरीज के लिए टीम के साथ हैं।

अभ्यास सत्र के दौरान लगी थी चोट

बेन सियर्स को अभ्यास सत्र के दौरान हैमस्ट्रिंग में तकलीफ महसूस हुई थी। इसके बाद उन्हें स्कैन कराना पड़ा था।उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ही अपना वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। इस दौरान वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उम्मीद की जा रही थी कि वो पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।   न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने बेन सियर्स के प्रति सहानुभूति व्यक्त की। स्टीड ने कहा, "इतने अंतिम चरण में किसी बड़े आयोजन से बाहर होना हमेशा कठिन होता है, खासकर बेन के लिए, जो अपने पहले आईसीसी टूर्नामेंट के लिए तैयार थे।" जानें जैकब डफी के आंकड़े 30 वर्षीय डफी हाल के वर्षों में न्यूजीलैंड की लिमिटेड ओवर टीम का हिस्सा रहे हैं। इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान उन्होंने प्रभावित किया था। उन्होंने 10 वनडे मैचों में 18 विकेट लिए हैं।इस दौरान उनकी गेंदबाजी का औसत 25.94 है।

न्यूजीलैंड की अपडेटेड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम

मिशेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवॉन कॉनवे (विकेट कीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, (विकेट कीपर) डेरिल मिशेल, विल ओ'रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, ​​जैकब डफी।


Topics:

---विज्ञापन---