TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

SL vs AUS: नाथन लायन का श्रीलंकाई सरजमीं पर बड़ा करिश्मा, 550 विकेट लेकर रच दिया नया कीर्तिमान

Nathan Lyon: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में नाथन लायन ने बड़ा करिश्मा कर दिया। उन्होंने इस मैच में अपने 550 टेस्ट विकेट पूरे किए।

Nathan Lyon: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 2 टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 फरवरी से गॉल में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। दूसरे दिन स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 36वां शतक लगाकर इतिहास रचा था। वहीं अब तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज फिरकी गेंदबाज नाथन लायन ने बड़ा करिश्मा किया है। वह 550 विकेट लेने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं।

नाथन लायन का बड़ा करिश्मा

तीसरे दिन नाथन लायन के नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई। उनका शुमार अब 550 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में हो चुका है। अब नाथन 550 टेस्ट विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन दिनेश चांडीमल को आउट कर बड़ा कीर्तिमान रचा। नाथन लायन ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पूरी दुनिया में इस गेंदबाज ने अपनी गहरी छाप छोड़ी है।

550 या उससे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

अब तक दुनिया के 7 ही खिलाड़ियों ने ही टेस्ट प्रारूप में 550 या उससे अधिक टेस्ट विकेट चटकाए हैं। सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में मुथैया मुरलीधरन का नाम आता है, जिन्होंने 800 विकेट चटकाए हैं। दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न 708 विकेट के साथ काबिज हैं। तीसरे स्थान पर जेम्स एंडरसन हैं, जिन्होंने 704 विकेट झटके हैं। चौथे नंबर पर अनिल कुंबले 619 विकेट के साथ लिस्ट में बने हुए हैं। वहीं स्टूअर्ट ब्रॉर्ड 604 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर हैं। इसके अलावा ग्लेन मैकग्रा 563 विकेट के साथ छठे स्थान पर हैं। अब लायन भी 550 विकेट लेकर बतौर सातवें गेंदबाज के रूप में इस लिस्ट में पहुंच गए हैं। खबर लिखे जाने तक नाथन लायन 136 टेस्ट मैच में 550 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा 29 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 29 विकेट भी झटके हैं। वहीं 2 टी-20 मैच में उन्होंने 1 विकेट चटकाए हैं।

मैच का हाल

श्रीलंका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 257 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 414 रनों का विशाल स्कोर बनाया। वहीं खबर लिखे जाने तक श्रीलंका दूसरी पारी में 33 ओवर में 98/4 रन बना चुकी है। ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए कौन करेगा ओपन? युवा खिलाड़ी का कट सकता है पत्ता


Topics:

---विज्ञापन---