T20 World Cup 2024:टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 2 जून से होगी। टूर्नामेंट के पहले दिन ही दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मैच में मेजबान अमेरिका का सामना कनाडा से होगा, वहीं दूसरे मैच में मेजबान वेस्टइंडीज की भिड़ंत पापुआ न्यू गिनी से होगी। टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी। अपने पहले मैच में टीम इंडिया का सामना आयरलैंड से होगा। इसके बाद 9 जून को भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा।
न्यूयॉर्क स्टेडियम में होगा मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। मुकाबले के लिए न्यूयॉर्क स्टेडियम का काम जोरों पर चल रहा है। स्टेडियम की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई हैं। इनमें देखा जा सकता है कि स्टेडियम का काम लगभग पूरा हो चुका है। फैंस को भी भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। दोनों टीमें आखिरी बार वनडे विश्व कप 2023 में टकराई थीं। 14 अक्टूबर, 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था।