Bangladesh vs New Zealand: चैंपियंस ट्रॉफी का मैच नंबर 6 बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच रावलपिंडी में खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी कर रही है। बांग्लादेश को तंजीद हसन और कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने शानदार शुरुआत दिलाई। हालांकि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने निराश किया और टीम बड़ा स्कोर बनाने में विफल रही। इस मैच में शांतो ने इतिहास रच दिया है।
नजमुल हुसैन शांतो बने पहले खिलाड़ी
नजमुल हुसैन शांतो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास अर्धशतक लगाने वाले पहले बांग्लादेशी कप्तान बन गए हैं। शांतो से पहले किसी भी बांग्लादेशी कप्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में अर्धशतकीय पारी नहीं खेली थी। लेकिन अब इस खिलाड़ी ने अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है। शांतो ने इस मैच में बांग्लादेश को शानदार शुरुआत भी दिलाई थी।
उन्होंने तंजीद हसन के साथ मिलकर 45 रनों की साझेदारी निभाई थी। तंजीद ने 24 गेंदों में 24 रन बनाए थे, जबकि शांतो ने इस मैच में 110 गेंदों में 77 रनो की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान बांग्लादेश के कप्तान ने 9 चौके भी जड़े। न्यूजीलैंड के खिलाफ शांतो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। वह अपना शतक भी पूरा कर सकते थे। लेकिन 37.2 ओवर में वह टीम का साथ छोड़कर आउट हो गए।
बांग्लादेश ने बनाए 236 रन
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 236/9 रन बनाए थे। कप्तान नजमुल हुसैन के अलावा जाकेर अली ने 55 गेंदों में 45 रन बनाए। इसके अलावा रिशाद हुसैन ने 26 रनों का योगदान दिया था। कप्तान के अलावा बांग्लादेश की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका था। न्यूजीलैंड की ओर से शानदार गेंदबाजी माइकल ब्रेसवेल ने की। उन्होंने 10 ओवर में 26 रन खर्च किर 4 बल्लेबाजों को अपना निशाया बनाया।
दोनों टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए मुकाबला खेल रही है। बांग्लादेश को पिछले मुकाबले में भारत ने हराया था, जबकि न्यूजीलैंड ने अपने पिछले मैच में पाकिस्तान को रौंदा था। हालांकि अगर ये मुकाबला बांग्लादेश अपने नाम कर लेती है और पाकिस्तान के खिलाफ भी होने वाला मुकाबला बांग्लादेश जीत लेती है तो उसके दरवाजे सेमीफाइनल के लिए खुल सकते हैं।