TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

दिल्ली कैपिटल्स की किस्मत पलटने आया विदेशी गेंदबाज, 2 साल बाद हो रही वापसी, स्टार खिलाड़ी को करेगा रिप्लेस

Mustafizur Rahman: दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बड़ी चाल चली है। टीम में जैक फ्रेजर मैकगर्क की जगह स्टार गेंदबाज को शामिल किया है।

Delhi Capitals
Mustafizur Rahman IPL 2025: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की गाड़ी जीत की पटरी से उतर चुकी है। पिछले कुछ मैचों का नतीजा दिल्ली के पक्ष में नहीं रहा है। प्लेऑफ में पहुंचने की खातिर दिल्ली ने अब बड़ी चाल चली है। टीम ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज को शामिल किया गया है। नाम है मुस्ताफिजुर रहमान। मुस्ताफिजुर की दो साल बाद दिल्ली के खेमे में वापसी हो रही है। बांग्लादेश का फास्ट बॉलर जैक फ्रेजर मैकगर्क की जगह लेगा। मैकगर्क आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं आएंगे।

दिल्ली के लिए गुड न्यूज

आईपीएल 2025 के नए शेड्यूल का ऐलान होने के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ी चाल चली है। दिल्ली ने अपने खेमे में बांग्लादेश के फास्ट बॉलर मुस्ताफिजुर रहमान को शामिल कर लिया है। मुस्ताफिजुर की दिल्ली के खेमे में एंट्री जैक फ्रेजर मैकगर्क की जगह हुई है। फ्रेजर बचे हुए मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और इसी वजह से मुस्ताफिजुर को जगह दी गई है। मुस्ताफिजुर दो साल बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम में लौटे हैं। फ्रेजर का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है। 6 मैचों में ऑस्ट्रेलिया का युवा बल्लेबाज सिर्फ 55 रन ही बना सके। दिल्ली के लिए पिछले कुछ मुकाबले अच्छे नहीं रहे हैं। लास्ट 5 मैचों में दिल्ली को सिर्फ एक में ही जीत नसीब हुई है।

कैसे मिलेगा दिल्ली को प्लेऑफ का टिकट?

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में अब तक कुल 11 मैच खेले हैं। इसमें से 6 मैचों में टीम को जीत नसीब हुई है, तो 4 मैचों में टीम को हार झेलनी पड़ी है। अक्षर पटेल की कप्तानी में खेल रही दिल्ली के अभी 13 पॉइंट हैं। प्लेऑफ का टिकट हासिल करने के लिए दिल्ली को अब बचे हुए तीन मैचों में से हर हाल में 2 जीतने होंगे। दो मैच जीतने के बाद दिल्ली के कुल पॉइंट 17 हो जाएंगे और टीम अंतिम चार में जगह बना लेगी। दिल्ली ने सीजन का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया था और लगातार पांच मैचों में जीत दर्ज की थी। हालांकि, इसके बाद टीम की गाड़ी जीत की पटरी से उतर गई।


Topics:

---विज्ञापन---