TrendingVenezuelaimd weather forecastTrump

---विज्ञापन---

MI Retention List: बुमराह बने पहली पसंद, रोहित-हार्दिक भी रिटेन, मुंबई इंडियंस ने इन 5 प्लेयर्स पर चला दांव

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस की रिटेंशन लिस्ट सामने आ गई है। मुंबई ने अपने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर सबसे बड़ा दांव खेला है।

Jasprit Bumrah
MI Retention List:  आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट से पर्दा उठ चुका है। कई स्टार खिलाड़ियों पर टीमों ने जमकर पैसों की बरसात की है, तो ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर जैसे प्लेयर्स इस बार रिटेन नहीं किए गए हैं। हाालंकि, पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अपनी कोर टीम को बनाए रखा है। जसप्रीत बुमराह को सबसे मोटी रकम देने के साथ-साथ मुंबई रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को एक साथ रिटेन करने में भी सफल रही है। 

बुमराह बने पहली पसंद

मुंबई इंडियंस की रिटेंशन लिस्ट ने पहली नजर में हर किसी को चौंका दिया। हर कोई यह देखने को बेताब था कि रोहित या हार्दिक पांड्या में से मुंबई का टॉप रिटेंशन प्लेयर कौन होगा। हालांकि, पांच बार की चैंपियन टीम ने जसप्रीत बुमराह को अपनी पहली पसंद के तौर पर चुना है। बुमराह को मुंबई ने 18 करोड़ रुपये खर्च करते हुए रिटेन किया है। पिछले कई सालों से बुमराह मुंबई को कई मैचों में अकेले दम पर जीत दिलाते आए हैं और उसी का इनाम इस बार उन्हें मिला है।

रोहित-हार्दिक दोनों हुए रिटेन

जसप्रीत बुमराह के बाद हाल ही में भारतीय टी-20 टीम के कप्तान बने सूर्यकुमार यादव पर मुंबई की दूसरी पसंद बने हैं। सूर्या को मुंबई ने 16.35 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम से जोड़े रखा है। वहीं, हार्दिक पांड्या के लिए भी टीम ने 16.35 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। खास बात यह है कि टीम को पांच बार अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा को मुंबई मनाने में सफल रही है।  कुछ रिपोर्ट्स ऐसी सामने आई थीं कि रोहित इस बार ऑक्शन में उतर सकते हैं। हालांकि, मुंबई ने उन्हें 16.30 करोड़ रुपये में रिटेन करते हुए सभी अटकलों को खारिज कर दिया है। चार स्टार खिलाड़ियों के साथ ही मुंबई ने बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी रिटेन किया है। मुंबई ने तिलक के लिए 8 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। 

45 करोड़ के साथ उतरेगी मुंबई

मुंबई इंडियंस ने अपने पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए कुल 75 करोड़ रुपये खर्च कर डाले हैं। अब मेगा ऑक्शन के लिए टीम के पर्स में कुल 45 करोड़ रुपये शेष हैं, जिसके साथ मुंबई को अपनी पूरी टीम तैयार करनी होगी। बता दें कि मुंबई के पास राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड का इस्तेमाल करके मेगा ऑक्शन में अपने एक और खिलाड़ी को रिटेन करने का चांस होगा।


Topics:

---विज्ञापन---