Multan Sultans: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हर साल पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन कराती है. इस लीग पर कुछ दिन पहले मुल्तान सुल्तांस के मालिक अली खान तरीन ने सवाल खड़े किए थे. जिसके बाद पीसीबी ने अली खान तरीन से सरेआम माफी मांगने का नोटिस दिया था. नोटिस मिलते ही अली खान ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर नोटिस को फाड़ दिया था. अब अली खान ने फिर पीसीबी को धमकी दी है.
अली खान तरीन ने फिर दी धमकी
तरीन ने बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए पीसीबी और पीएसएल को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर यह सिलसिला जारी रहा तो हमारे पास कानूनी कार्रवाई के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा, जो कि हम बिल्कुल नहीं करना चाहेंगे. यह पूरी स्थिति बहुत ही अनावश्यक है और इसे चाय-बिस्कुट पर आसानी से सुलझाया जा सकता था. लेकिन नाज़ुक अहंकार सिंपल चीजों को भी मुश्किल बना देता है. उम्मीद करते हैं कि उन्हें अकल आएगी, लेकिन ऐसा होने की संभावना नहीं दिख रही है.
---विज्ञापन---
इससे पहले तरीन ने पीएसएल और पीसीबी प्रबंधन पर लीग चलाने के उनके 'गैर-पेशेवर' तरीकों के लिए निशाना साधा था.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड ने किया Ashes Series के पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान, आर्चर-वुड की हुई वापसी, इन खिलाड़ियों का कटा पत्ता
बड़े एक्शन की तैयारी में पीसीबी
पीसीबी, पीएसएल की आचार संहिता के उल्लंघन की वजह से मुल्तान सुल्तांस के साथ उनके अनुबंधन को खत्म करने पर विचार कर रही है. पीएसएल की टीमें मुल्तान के अलावा, पेशावर, इस्लामाबाद, लाहौर, क्वेटा और कराची हैं. हालांकि पीसीबी अब 6 टीमों से 8 टीमें करने पर विचार कर रही है, जिनमें हैदराबाद, सियालकोट, फैसलाबाद और रावलपिंडी जैसे शहर शामिल हैं.
साल 2021 का खिताब जीत चुकी है मुल्तान
पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब मुल्तान सुल्तांस साल 2021 में जीत चुकी है. मुल्तान ने मोहम्मद रिजवान की अगुवाई में पेशावर जाल्मी को हराया था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान ने 20 ओवर में 206/4 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पेशावर159 रनों पर सिमट गई थी.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma को ICC रैंकिंग में लगा बड़ा झटका, न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने कर दिया बड़ा खेल