TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

IND vs ENG सीरीज के बीच भारतीय गेंदबाज के घर गूंजी किलकारी, खिलाड़ी ने साझा की तस्वीर

Mukesh Kumar: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के दौरान भारतीय गेंदबाज पिता बन गया है। भारतीय गेंदबाज ने तस्वीर साझा कर इस खबर की जानकारी दी है।

Mukesh Kumar: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के बीच तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के लिए अच्छी खबर आई है। वह पिता बन गए हैं। इस बात की जानकारी स्टार गेंदबाज ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने तस्वीर भी साझा की है। मुकेश की पत्नी दिव्या सिंह ने नन्हें बच्चे को जन्म दिया है। हालांकि मुकेश भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले इंडिया A के लिए इंग्लैंड की सरजमीं पर खेला था।

मुकेश कुमार बने पिता

मुकेश कुमार ने साल 2023 में दिव्या सिंह से शादी रचा ली है। दोनों ने 28 नवंबर को सात फेरे लिए थे। मुकेश और दिव्या ने लव मैरिज की थी। हालांकि 27 जून 2025 को उनके घर में किलकारी गूंजी। मुकेश ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से तस्वीर साझा कर जानकारी साझा की है। उन्होंने अपने साथ, नन्हें बच्चे और पत्नी के हाथ की तस्वीर शेयर की है। शादी के लगभग 1.5 साल बाद वह पिता बन गए हैं।

टीम इंडिया से दूर हैं मुकेश

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मुकेश को नहीं चुना गया है। हालांकि उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया A की ओर से भाग लिया था। उन्होंने 25 ओवर में 92 रन खर्च कर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। मुकेश ने अब तक भारत के लिए अब तक 3 टेस्ट मैच में 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। जबकि 6 वनडे मैच में इस गेंदबाज ने 5 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 17 टी-20 मैच में 10 विकेट लिए हैं।


Topics:

---विज्ञापन---