TrendingRepublic DayT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

IPL 2026 से पहले MS Dhoni ने शुरू की बल्लेबाजी, युवा गेंदबाजों के सामने रहमदिली, वायरल हुआ वीडियो

MS Dhoni Batting Video Ahead of IPL 2026: आईपीएल 2026 की शुरुआत मार्च में होनी है. सभी टीमें अपने स्क्वाड को पूरा कर चुकी हैं. आईपीएल 2026 से पहले सीएसके के दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी भी अभ्यास शुरू कर चुके हैं. उन्होंने खूब नेट्स में बल्लेबाजी की.

एमएस धोनी बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल 2026 से पहले

MS Dhoni Batting Video: आईपीएल 2026 से पहले सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद आईपीएल का आगाज हो जाएगा. 5 बार की विजेता सीएसके भी इस बार भाग लेने के लिए तैयार है. सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया है. थाला मैदान पर उतर चुके हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एमएस धोनी ने दिखाई रहमदिली

26 जनवरी को सीएसके ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो साझा किया, जिसमें एमएस धोनी नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस दौरान थाला ने सीएसके का येलो पैड पहना हुआ था. थाला ने नेट्स में आक्रामक बल्लेबाजी नहीं की, बल्कि वह बेसिक बैटिंग करते हुए नजर आए. उन्होंने बैक फुट पंच के अलावा फ्रंट फुट से ड्राइव और डिफेंस किया. युवा गेंदबाजों पर रहमदिली दिखाते हुए धोनी ने आराम-आराम से बल्लेबाजी की. अब धोनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खास बात ये है कि धोनी ने सफेद गेंद से नहीं, बल्कि लाल गेंद से बल्लेबाजी की.

---विज्ञापन---

44 साल के एमएस धोनी ने 15 अगस्त साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. हालांकि उन्होंने अब तक सीएसके की ओर से खेलना जारी रखा है. वह इस टीम का साल 2008 से हिस्सा हैं, जब आईपीएल का पहला संस्करण खेला गया था. अपनी कप्तानी में धोनी 5 बार सीएसके को खिताब भी जिता चुके हैं. लेकिन अब धोनी येलो आर्मी के लिए केवल विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं 14 साल के वैभव सूर्यवंशी, इस युवा स्टार को छोड़ेंगे पीछे

आईपीएल 2025 कैसा रहा था?

आईपीएल 2025 में एमएस धोनी ने 14 मैच खेलते हुए 24.50 की औसत के साथ 196 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135.17 रहा था. अब तक वह आईपीएल में 278 मैच में 38.30 की औसत के साथ 5439 रन बनाए हैं. उन्होंने आईपीएल करियर में 24 अर्धशतक भी ठोका है.

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर की हलक में अटका है कोचिंग करियर! क्या अगले 6 हफ्तों में होगा उनकी किस्मत का फैसला?


Topics:

---विज्ञापन---