MS Dhoni IPL 2026: जैसे-जैसे आईपीएल 2025 नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या आईपीएल 2025 उनका आखिरी सीजन है। धोनी की कप्तानी में सीएसके ने आईपीएल इतिहास में पांच खिताब जीते हैं और उन्होंने टीम को एक नई पहचान दी है। हालांकि मौजूदा सीजन में टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है, लेकिन फिर भी धोनी का मैदान पर मौजूद रहना फैंस के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है। इस बीच, उनके बचपन के कोच केशव रंजन बनर्जी ने उनके भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: हेजलवुड-फिल सॉल्ट की चोट पर आया बड़ा अपडेट, क्या LSG के खिलाफ खेल पाएंगे दोनों खिलाड़ी?
हम उन्हें अगले साल खेलते देख सकते हैं- बनर्जी
'टाइम्स नाउ' से बात करते हुए बनर्जी ने कहा कि धोनी फिलहाल अगले साल के लिए युवा सीएसके टीम तैयार कर रहे हैं और इसलिए संभावना है कि वह आईपीएल 2026 में भी खेल सकते हैं। उन्होंने कहा, 'केवल धोनी ही जानते हैं कि क्या यह साल आईपीएल में उनका आखिरी साल है। हम सभी चाहते हैं कि वह जब तक खेल सकते हैं, खेलते रहें। अगर सीएसके चाहती तो उनसे आईपीएल 2025 से पहले हुए ऑक्शन में नाता तोड़ लेती। अगर वो चाहते तो मेगा ऑक्शन में शामिल भी हो सकते थे। हालांकि वे चाहते थे कि धोनी टीम में बने रहें, ताकि वह इस टीम को तैयार कर सकें। इसलिए हम उन्हें अगले आईपीएल में भी खेलते हुए देख सकते हैं।'
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB की जीत से इन 2 टीमों पर आई आफत, टूट सकता है प्लेऑफ का सपना
धोनी का फैसला CSK के लिए बेस्ट होगा- बनर्जी
इससे पहले दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने धोनी को लेकर कहा था कि वो सिर्फ सीएसके के हित को ध्यान में रखकर खेल रहे हैं। गावस्कर ने कहा, 'कोई भी खिलाड़ी अपने लिए नहीं, बल्कि टीम के लिए क्या अच्छा होगा, इस बारे में फैसला लेता है। धोनी ने इस सीजन में खेलने के बारे में जो भी फैसला लिया होगा, वह पूरी तरह से सीएसके के लिए बेस्ट होगा। भविष्य में उनका कोई भी फैसला पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करेगा कि सीएसके के लिए क्या अच्छा है। यह जरूरी नहीं कि यह उनके खुद के लिए क्या अच्छा हो।'