TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

110 KG के आजम खान को टीम से क‍िया बाहर तो PCB पर भड़के मोईन खान, कहा-‘मेरे बेटे को…’

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोईन अली ने अपने बेटे आजम खान को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आडे़ हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि कोई भी खिलाड़ी पहली गेंद पर आउट हो सकता है।

azam khan
Moin Khan Slams PCB: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोईन खान ने अपने बेटे आजम खान के साथ हुए ट्रीटमेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और उसके अध्यक्ष मोहसिन नकवी को जमकर लताड़ा है। उन्होंने कहा कि इससे उनके बेटे के आत्मविश्वास को झटका लगा है क्योंकि सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट ने उन्हें टीम में लगातार मौका नहीं दिए। मोईन ने इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज और अमेरिका में हुए टी-20 वर्ल्ड कप का उदाहरण लिया, जहां आजम टीम के लिए खेले थे। उन्हें यहां सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला, जहां वो अपना खाता भी नहीं खोल सके थे। उन्हें इस मैच के बाद आगे मौका नहीं दिया गया और उनकी जगह विकेटकीपिंग का जिम्मा मोहम्मद रिजवान ने संभाला। मोईन ने 'क्रिकेट पाकिस्तान' से कहा , 'मैंने पूरा टी-20 वर्ल्ड कप और उससे पहले के मैच देखे। ऐसा लगा कि आजम विकेटकीपिंग और बैटिंग के लिए पहली पसंद थे। फिर अचानक से सिर्फ एक मैच के बाद रणनीति पूरी तरह से बदल गई।' बता दें कि पाकिस्तान के लिए यह टूर्नामेंट किसी बुरे सपने की तरह साबित हुआ था, जहां टीम सुपर ओवर में अमेरिका जैसी कमजोर टीम से हार गई थी। टीम को भारत ने भी हरा दिया और इस तरह से उसकी टूर्नामेंट से छुट्टी हो गई थी। ये भी पढ़ें: भारत और बांग्लादेश के बीच कब खेला गया था पहला टेस्ट मुकाबला, क्या था मैच का नतीजा?

हम अच्छे खिलाड़ी कैसे तैयार कर पाएंगे- मोईन

मोईन ने आगे कहा, 'आजम को एक मैच के बाद विकेटकीपिंग का मौका नहीं दिया गया और जीरो पर आउट होने के बाद बाहर कर दिया गया। कोई भी खिलाड़ी पहली गेंद पर आउट हो सकता है। यहां खिलाड़ियों को विकसित करने की जो परंपरा पहले हुआ करती थी, वह अब नहीं रही। चाहे वह कप्तान हो या टीम मैनेजमेंट, अगर वे खिलाड़ियों को लेकर इतनी जल्दी बदलाव करते हैं, तो हम अच्छे खिलाड़ी कैसे तैयार कर पाएंगे।

फिटनेस समस्याओं से जूझते रहे हैं आजम

पाकिस्तान के लिए 14 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले आजम को अपने करियर के दौरान ज्यादातर फिटनेस समस्याओं का सामना करना पड़ा है। इस पर उनके पिता मोईन ने कहा कि वो इस पर कड़ी मेहनत कर रहा है। उन्होंने कहा, 'मैं यह नहीं कह रहा हूं कि सारा दोष टीम मैनेजमेंट और कप्तान का है। आजम की भी कमियां हैं। उसे खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने और अन्य खिलाड़ियों की तरह फिटनेस रुटीन का पालन करने की जरूरत है।' ये भी पढ़ें:- बीच मैदान जब धोनी पर बुरी तरह भड़के आशीष नेहरा, अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल


Topics:

---विज्ञापन---