Mohsin Naqvi Hands Over Asia Cup 2025 Trophy: एशिया कप 2025 की ट्रॉफी को लेकर छिड़ा विवाद अब खत्म होता दिखाई दे रहा है. फाइनल खत्म हुए 2 दिन का समय बीत गया है और टीम इंडिया भी भारत वापस लौट चुकी है, लेकिन अभी तक टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं मिली थी. जिसको लेकर दुबई में हुई एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक में बीसीसीआई ने मोहसिन नकवी को जमकर लताड़ लगाई थी. वहीं अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि एसीसी और पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी सौंप दी है.
यूएई क्रिकेट बोर्ड को सौंपी ट्रॉफी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसीसी और पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने यूएई क्रिकेट बोर्ड को एशिया कप 2025 की ट्रॉफी सौंप दी है, जिसके बाद जल्द ही यूएई क्रिकेट बोर्ड इस ट्रॉफी को बीसीसीआई को सौंपेगा.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-IND vs WI: 9 नाम तय… 2 स्पॉट पर फंसा पेंच! पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
---विज्ञापन---
एसीसी मीटिंग में नकवी को पड़ी थी फटकार
मंगलवार 30 सितंबर को दुबई में हुई एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक में मोहसिन नकवी को बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला से काफी खरीखोटी सुनने को मिली थी. बीसीसीआई का कहना था कि टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 का खिताब जीता है और ट्रॉफी पर उसका हक है. दरअसल टीम इंडिया ने फाइनल से पहले ही साफ कर दिया था कि वे मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी नहीं लेंगे, हालांकि टीम इंडिया नकवी के अलावा किसी और पदाधिकारी के हाथों से ट्रॉफी लेने के लिए तैयार थी लेकिन अपनी जिद में नकवी ट्रॉफी और टीम इंडिया के मेडल साथ में लेकर अपने होटल चले गए थे. जिसपर बीसीसीआई ने आपत्ति जताई थी.
बिना ट्रॉफी के टीम इंडिया ने मनाया था जश्न
टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मैच 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था, इस मैच को टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीतकर खिताब पर 9वीं बार कब्जा किया था. हालांकि टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं मिल पाई थी, लेकिन भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के पोडियम पर खड़े होकर जीत का जश्न मनाया था.
ये भी पढ़ें:-NZ vs AUS: Mitchell Marsh की तूफानी पारी के आगे फीका पड़ा रॉबिन्सन का शतक, ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की धमाकेदार जीत