Under-19 Asia Cup 2025 Final IND vs PAK: अंडर-19 एशिया कप 2025 फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत को हरा दिया. पाकिस्तान की ओर से समीर मिन्हास ने 172 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसके बूते पाकिस्तान ने चैंपियन बना. एशिया कप 2025 की ट्रॉफी को देने के लिए मोहसिन नकवी ने पहुंचे थे. हालांकि भारतीय टीम को चेक और मेडल किसने दिया. आइए जानते हैं.
ट्रॉफी देने पहुंचे मोहसिन नकवी
अंडर-19 एशिया कप ट्रॉफी 2025 देने के लिए मोहसिन नकवी स्टेडियम पहुंचे थे. उन्होंने पाकिस्तान को ट्रॉफी के अलावा मेडल भी दिए. लेकिन भारतीय टीम को आईसीसी एसोसिएट सदस्य निदेशक मुबश्शिर उस्मानी ने मेडल दिया और बांग्लादेश के अमिनुल इस्लाम ने भारत को चेक दिया.
---विज्ञापन---
बता दें कि सीनियर एशिया कप 2025 में भारत ने सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में पाकिस्तान को हराया था. तब भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लिया था. ऐसे में सभी की निगाहें मोहसिन नकवी पर थीं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND-W vs SL-W: कब, कहां और कैसे देखें भारत-श्रीलंका का धमाकेदार T20I मैच? जानें LIVE एक्शन से जुड़ी डिटेल्स
ऐसा था मैच का हाल
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 347 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज हमजा जहूर ने 14 गेंदों में 18 रन बनाए, जबकि समीर मिन्हास ने 113 गेंदों में 172 रनों की पारी खेली, जिसमें 17 चौके के अलावा 9 छक्के शामिल थे. इसके अलावा उस्मान खान ने 35 और अहमद हुसैन ने 72 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत 26.2 ओवर में 156 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं कर सका. वैभव ने 26, आयुष म्हात्रे ने 2 और अभिज्ञान कुंडू ने 13 रनों का योगदान दिया. भारतीय टीम 26.2 ओवर में 156 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान ने 191 रनों से जीत हासिल कर ली.
ये भी पढ़ें:- ‘दो भाई, दोनों तबाही…’, 148 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा, ओपनर्स ने लगाई शतकों की झड़ी