IPL 2026: आईपीएल 2026 के लिए सभी टीमें अपनी तैयारियां कर रही हैं. 16 दिसंबर को ही मिनी ऑक्शन खत्म हुआ, जिसमें सभी टीमों ने खिलाड़ियों की खरीदारी की. लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी ऑक्शन के जरिए कई नए खिलाड़ियों को अपनी टीम का हिस्सा बनाया. अब फ्रेंचाइजी आगामी सीजन से पहले बड़ा फैसला लेने जा रही है. टीम के 3 अहम गेंदबाज साउथ अफ्रीका रवाना होने वाले हैं, जिसकी बड़ी वजह सामने आई है.
साउथ अफ्रीका रवाना होने वाले हैं 3 तेज गेंदबाज
लखनऊ सुपर जायंट्स के 3 गेंदबाज, आवेश खान, मोहसिन खान और नमन तिवारी साउथ अफ्रीका जाएंगे. ये खिलाड़ी SA T20 टीम डरबन सुपर जायंट्स के साथ मिलकर अभ्यास करने वाले हैं. ये खिलाड़ी चोटिल थे और फिलहाल रिकवरी से बाहर आकर अभ्यास कर रहे हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार ये खिलाड़ी डरबन जा सकते हैं. आईपीएल 2026 सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होगी. ऐसे में फ्रेंचाइजी अपने तेज गेंदबाजों को 100 प्रतिशित फिट देखना चाहती है.
---विज्ञापन---
बता दें कि डरबन सुपर जायंट्स के सपोर्ट स्टाफ में साउथ अफ्रीका के लांस क्लूजनर, टॉम मूडी, भरत अरुण और कार्ल क्रो शामिल हैं. बता दें कि कार्ल, अरुण और क्रो लखनऊ की कोचिंग ग्रुप का भी हिस्सा हैं. SA20 की शुरुआत 26 दिसंबर से हो रही है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इन भारतीय खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका जाने की अनुमति मिल गई है.
---विज्ञापन---
आईपीएल 2026 ऑक्शन में एलएसजी ने नमन तिवारी को 1 करोड़, अक्षत रघुवंशी को 2.2 करोड़, जॉश इंग्लिस को 8.6 करोड़ रुपये, वानिंदु हसारंगा को 2 करोड़, एनरिक नॉर्खिए को 2 करोड़ और मुकुल चौधरी को 2.6 करोड़ रुपये में शामिल किया है.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli और रोहित शर्मा 2 दिन बाद करेंगे मैदान पर वापसी, यहां देखें दिल्ली-मुंबई का पूरा शेड्यूल
आईपीएल 2026 के लिए एलएसजी का स्क्वाड
ऋषभ पंत, आयुष बदोनी, अब्दुल समद, एडेन मारक्रम, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीत्जके, निकोलस पूरन, मिशेल मार्श, शाहबाज अहमद, अर्शिन कुलकर्णी, मयंक यादव, आवेश खान, मोहसिन खान, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव, आकाश सिंह, अर्जुन तेंदुलकर, मोहम्मद शमी, एनरिक नॉर्टजे, वानिंदु हसरंगा, मुकुल चौधरी, नमन तिवारी, अक्षत रघुवंशी, जोश इंग्लिस.
ये भी पढ़ें: संजू सैमसन IN, ईशान किशन OUT, टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11