Mohammed Shami: भारतीय स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी फिलहाल रणजी ट्रॉफी 2025-26 में बंगाल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वह जल्द से जल्द टीम इंडिया में वापसी करने के लिए तैयार हैं. हालांकि उनकी पर्सनल लाइफ में मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. शमी, अपनी पत्नी हसीन जहां को गुजारा भत्ता के रूप में फिलहाल 4 लाख रुपये देते हैं. लेकिन हसीन जहां ने इस रकम को कम बताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. अब हसीन जहां ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है.
क्या है पूरा मामला?
मोहम्मद शमी और हसीन जहां की शादी साल 2014 में हुई थी. शादी के लगभग 4 साल बाद दोनों अलग हो गए. इसके बाद कोलकाता हाईकोर्ट ने शमी की पत्नी हसीन जहां को 4 लाख रुपये गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया था. हालांकि हसीन ने इस रकम को कम बताया था और कहा था कि उन्हें 10 लाख रुपये प्रतिमाह चाहिए.
---विज्ञापन---
अपनी याचिका में जहां ने तर्क दिया कि शमी की कमाई और जीवनशैली को देखते हुए यह राशि कम है और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से गुजारा भत्ता बढ़ाने का आग्रह किया. हालांकि इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि 'क्या 4 लाख रुपये प्रति माह पहले से ही बहुत ज्यादा पैसा नहीं है?' अब इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने शमी और पश्चिम बंगाल सरकार दोनों से 4 हफ्ते के भीतर जवाब मांगा है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: एक दिन में 3 बार शर्मसार हुई टीम इंडिया! कुवैत-यूएई के बाद नेपाल ने भी एकतरफा मैच में बुरी तरह रौंदा
हसीन का बड़ा बयान आया सामने
समचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए हसीन जहां ने कहा कि जिस हिसाब से शमी अपनी लाइफस्टाइल लीड करते हैं उस हिसाब से 4 लाख रुपये गुजारा भत्ता के रूप में कम है. हमने 7 साल पहले ही 10 लाख रुपये का डिमांड किया था. पहले के मुकाबले महंगाई बढ़ गई है. सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर मेरे लिए बहुत बड़ी जीत है. इस ऑर्डर को मैं सराहना देती हूं. इसके अलावा जहां ने कोर्ट और जज का भी शुक्रिया अदा किया.
ये भी पढ़ें- हिंदुस्तान ने किया ‘हॉकी की गोल्डन स्टिक’ का सम्मान, 100 साल की गौरव गाथा का बढ़ा तिरंगे के साथ मान