Pakistan Cricket: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बेइज्जत होने के बाद भी पाकिस्तानी क्रिकेटर सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। जहां एक तरफ पाकिस्तान की नई टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जिसकी कप्तानी सलमान अली आगा कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में नेशनल टी20 चैंपियनशिप का आगाज हो रहा है। इस टूर्नामेंट में खेलने से बाबर आजम और नसीम शाह पहले ही मना कर चुके थे, जिसके बाद अब वनडे टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भी इस टूर्नामेंट में खेलने से इनकार कर दिया है।
तीनों खिलाड़ियों ने किया आराम करने का फैसला
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के पास थी, लेकिन टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। जिसके चलते मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम लीग मैचों में हारकर ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। ऐसे में बाबर आजम, नसीम शाह और मोहम्मद रिजवान के पास नेशनल टी20 चैंपियनशिप में खेलकर खुद को साबित करने का अच्छा मौका था, लेकिन इन तीनों खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड के साथ होने वाली वनडे सीरीज से पहले आराम करने का फैसला किया है। हाल ही में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को मक्का में उमराह करते हुए देखा गया था।
ये भी पढ़ें;- NZ vs PAK: क्यों समय पर शुरू नहीं हो सका दूसरा टी20 मैच? जानें पूरी डिटेल्स
कब खेली जाएगी वनडे सीरीज?
फिलहाल पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। सीरीज के पहले ही मैच में पाकिस्तान को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज में एकबार फिर से मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। वनडे सीरीज का पहला मैच 29 मार्च को नेपियर में खेला जाएगा। इस सीरीज में बाबर आजम भी खेलते हुए दिखाई देंगे।