Mohammad Rizwan On Pakistan T20 World Cup Performance: पाकिस्तान की टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन किया। जिसकी वजह से उसे करारी हार का सामना करना पड़ा। ग्रुप स्टेज में यूएसए और भारत से हार के बाद टीम सुपर-8 तक में क्वालीफाई नहीं कर पाई। इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान की टीम को लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। कप्तान बाबर आजम भी आलोचकों के निशाने पर हैं। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टीम के खिलाड़ियों पर एक्शन लेने की बात कही है।
हम खराब प्रदर्शन के लिए आलोचना के हकदार
पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान की हार पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। रिजवान ने पेशावर में मीडिया से बात करते हुए बयान दिया। उन्होंने कहा कि हम अपने खराब प्रदर्शन के लिए आलोचना के हकदार हैं। रिजवान ने ये भी कहा कि जो लोग आलोचना का सामना नहीं कर सकते, वे सफल नहीं हो सकते। रिजवान ने कहा कि टीम की हार के पीछे कोई एक कारण नहीं बताया जा सकता। उन्होंने कहा- कई कमजोरियां हार की वजह बनीं। इस वजह से पाकिस्तान टूर्नामेंट से जल्दी बाहर हो गया।
टीम में पॉलिटिक्स के सवाल पर दिया जवाब
रिजवान ने पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी के बारे में कहा- मैंने चेयरमैन साहब को देखा है। वह काफी हार्ड वर्किंग हैं। रिजवान ने टीम की सर्जरी के सवाल पर कहा- ऐसा नहीं है कि यह पहली बार है। जब टीम वर्ल्ड कप से लौटती है तो उसका रिव्यू किया जाता है। यह पहली बार नहीं हो रहा है। रिजवान ने टीम में पॉलिटिक्स के सवाल पर कहा- ऐसा कुछ नहीं है। अगर ऐसा होता तो इससे पहले भी तो हम हारे हुए हैं। ये सिर्फ लोगों की बातें होती हैं। ये वो टीम है जो सेमीफाइनल, फाइनल खेली है। हां, इवेंट नहीं जीत पाए, लेकिन हमने अच्छा प्रदर्शन किया है।