Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

ना टी-20 और ना टेस्ट टीम का हिस्सा, लेकिन वनडे का है सुपरस्टार, मुश्किल समय में कर देता है टीम इंडिया का बेड़ा पार

भारतीय टीम का वो बल्लेबाज जो टी-20 और टेस्ट टीम का तो हिस्सा नहीं है, लेकिन वनडे में हर बड़े टूर्नामेंट में रोहित की सेना का बेड़ा पार लगा देता है।

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer Mohammad Kaif: ना टी-20 और ना टेस्ट टीम का हिस्सा। सिर्फ वनडे टीम में मिलता है मौका, लेकिन हर बड़े टूर्नामेंट में कर देता है कमाल। युवराज सिंह के बाद जिस खिलाड़ी की टीम इंडिया को लंबे समय से खोज थी वो प्लेयर मिल चुका है। भारतीय टीम को नंबर चार का नया सुपरस्टार मिल चुका है। नाम है श्रेयस अय्यर। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अय्यर ने अपनी बैटिंग से खूब महफिल लूटी थी। 11 मैचों में 66 की औसत से 530 रन। मगर विराट कोहली और रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के आगे अय्यर का योगदान छुप गया था। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी अय्यर हर बार मुश्किल वक्त में टीम इंडिया का सहारा बने। सेमीफाइनल में 45 और फाइनल में 48 रन की वो इनिंग अगर अय्यर के बल्ले ना निकलती, तो शायद दोनों मैचों का नतीजा कुछ और ही हो सकता था। नंबर चार की पोजीशन पर श्रेयस टीम इंडिया के लिए श्रेष्ठ साबित हो रहे हैं। मोहम्मद कैफ भी अय्यर की बल्लेबाजी के मुरीद हो गए हैं और उन्होंने इस बैटर की जमकर तारीफ की है।

कैफ हुए अय्यर के मुरीद

मोहम्मद कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "मैं श्रेयस की फॉर्म से सरप्राइज हूं। वह ना तो टेस्ट खेलते हैं और ना ही टी-20 टीम का हिस्सा हैं। वह भारत के लिए सिर्फ वनडे मैच खेलते हैं। मतलब आप टीम में निरंतर मौजूद नहीं रहते हैं। आपको मुंबई के लिए रणजी खेलने के बाद तुरंत टीम इंडिया की ओर से खेलना पड़ता है और वो भी उस जोन में जहां आपको आते के साथ ही अटैक करना होता है। आपको बाउंड्री लगानी होती है और अपना नेचुरल गेम खेलना पड़ता है।" यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, ए-प्लस कैटेगरी में सिर्फ इस खिलाड़ी का नाम

नंबर चार पर फिट श्रेयस

मोहम्मद कैफ ने नंबर चार पर श्रेयस के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा, "मैं इस बल्लेबाज की तारीफ करता हूं, क्योंकि नंबर चार की पोजीशन पर कितने ही बल्लेबाज आए और गए। हमको नंबर चार की पोजीशन के लिए बढ़िया खिलाड़ी नहीं मिल रहा था। यह प्लेयर आया और इसने अपनी जगह बनाई और कमाल की पारियां खेलीं। श्रेयस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, लेकिन उन्हें एक भी मैच में मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड नहीं मिला।" श्रेयस का बल्ला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जमकर बोला। उन्होंने टूर्नामेंट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए। श्रेयस ने 5 मैचों में 48.60 की औसत से 243 रन ठोके। अय्यर ने पाकिस्तान के खिलाफ मुश्किल समय में जोरदार अर्धशतक जमाया। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रेयस ने 79 रन की दमदार पारी खेली। हालांकि, अय्यर का सबसे बड़ा योगदान सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब अय्यर बल्लेबाजी करने उतरे, तो टीम ने अपने दो विकेट सिर्फ 43 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद उन्होंने विराट कोहली संग मिलकर तीसरे विकेट के लिए 90 रन की अहम साझेदारी निभाई। वहीं, फाइनल मैच में गिल-रोहित और कोहली के पवेलियन लौटने के बाद अय्यर के बल्ले से निकले वो 48 रन काफी महत्वपूर्ण साबित हुए। कप्तान रोहित शर्मा ने भी श्रेयस को टीम इंडिया का साइलेंट हीरो बताया। यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दौरान क्यों नहीं था कोई PCB अधिकारी? ICC ने किया साफ


Topics:

---विज्ञापन---