TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

पाकिस्तान का टीम मैनेजमेंट ही कर रहा बाबर आजम को बर्बाद? बंद करो एक्सपेरिमेंट! मोहम्मद आमिर ने दी काम की सलाह

मोहम्मद आमिर ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अहम सलाह दी है। आमिर बाबर आजम की बैटिंग पोजीशन से खासा नाखुश हैं।

Babar Azam
Babar Azam Mohammad Amir: पाकिस्तान की धरती पर खेली गई ट्राई सीरीज में बाबर आजम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। तीन पारियों में बाबर कुल मिलाकर सिर्फ 62 रन ही बना सके। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बाबर को बतौर ओपनर इस्तेमाल करने का फैसला पाकिस्तान टीम पर ही उल्टा पड़ गया। बाबर सीरीज में एक-एक रन के लिए जूझते हुए नजर आए और उनका सर्वाधिक स्कोर ही महज 29 रन रहा। बाबर को सलामी बल्लेबाज के तौर पर यूज करने से मोहम्मद आमिर खासा नाराज हैं। आमिर का कहना है कि बाबर की स्ट्रेंथ ही नंबर तीन पर खेलना है और यह बात पाकिस्तान के टीम मैनेजमेंट को समझनी होगी।

बाबर की बैटिंग पोजीशन पर क्या बोले आमिर?

मोहम्मद आमिर ने जियो न्यूज के साथ बातचीत करते हुए बाबर को ओपन कराने के फैसले की जमकर निंदा की। उन्होंने कहा, "जैसा मैंने पहले भी कहा कि मेरी स्ट्रेंथ नई गेंद से गेंदबाजी करना है और अगर मुझे नई गेंद नहीं मिलेगी, तो मैं उसका सही इस्तेमाल नहीं कर पाऊंगा। नई गेंद ही मेरी स्ट्रेंथ है और मुझे मेरी स्ट्रेंथ के बूते ही टीम में जगह मिलनी चाहिए। बाबर आजम नंबर तीन की पोजीशन के बल्लेबाज हैं। वह जानते हैं कैसे इनिंग को बुनना है। टी-20 में ओपनर का रोल थोड़ा अलग होता है, जबकि वनडे और टेस्ट में अलग।" उन्होंने आगे कहा, "बाबर को फेज के हिसाब से अपनी इनिंग बुननी चाहिए। पहले 10 ओवर में उन्हें थोड़े चांस लेने चाहिए। इसके अगले 10 ओवर में उन्हें पार्टनरशिप जमाने के लिए देखना चाहिए। रोल एकदम अलग है। हां, बाबर आजम एक बड़े प्लेयर हैं, लेकिन मेरे हिसाब से उन्हें नंबर तीन पर ही खेलना चाहिए। यह उनकी ताकत है। जाहिर तौर पर जब आप कहीं फंस जाते हैं, तो अलग-अलग चीजें करने की कोशिश करते हैं।"

हफीज भी फैसले से नाखुश

मोहम्मद हफीज भी बाबर आजम को चैंपियंस ट्रॉफी में ओपन करते हुए देखना नहीं चाहते हैं। टीम मैनेजमेंट के फैसले से नाखुश हफीज ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "शान मसूद, इमाम उल हक या फिर अब्दुला शफीक। इनमें से किसी को भी ओपनर के तौर पर इस्तेमाल कीजिए, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में बाबर आजम को नंबर तीन पर खिलाओ। सभी के लिए चीजें आसान कीजिए।"


Topics:

---विज्ञापन---