Mohammad Amir Love Story: पाकिस्तान के क्रिकेटर्स का अक्सर विवादों से पुराना नाता रहा है। कई खिलाड़ियों का तो मैच फिक्सिंग में नाम आने के बाद इंटरनेशनल करियर ही बर्बाद हो गया था। ऐसे ही एक पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर के बारे में आज हम बात करने वाले हैं, जिसकी लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। इस क्रिकेटर को जिस लड़की वकील ने जेल से निकलवाने में मदद की थी, उसी पर खिलाड़ी का दिल आ गया था और बाद में दोनों ने एक-दूसरे से शादी कर ली थी।
मोहम्मद आमिर की दिलचस्प लव स्टोरी
मोहम्मद आमिर पाकिस्तान क्रिकेट का एक विवादित नाम है। करियर की शुरुआत में ही इस तेज गेंदबाज का नाम मैच फिक्सिंग में आ गया था। साल 2010 में लॉर्ड्स में खेले गए एक टेस्ट मैच में पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों को मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया था। जिसमें मोहम्मद आमिर, उस वक्त पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान बट और मोहम्मद आसिफ का नाम था। जिसके बाद ब्रिटेन की एक अदालत ने मोहम्मद आमिर को 6 महीने की जेल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद आमिर को काफी समय तक जेल में रहना पड़ा था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान मोहम्मद आमिर का केस पाकिस्तान मूल की ब्रिटिश नागरिक नर्जिस खातून ने लड़ा था। केस लड़ने के दौरान मोहम्मद आमिर और नर्जिस के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी। जिसके बाद आमिर और नर्जिस को एक-दूसरे प्यार हो गया था। दोनों ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था। इसके बाद साल 2016 में मोहम्मद आमिर और नर्जिस खातून ने एक-दूसरे से शादी कर ली थी।
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की घटिया हरकत, गद्दाफी स्टेडियम में नहीं फहराया भारत का झंडा, VIDEO वायरल
मोहम्मद आमिर पर लगा था 5 साल का बैन
मैच फिक्सिंग का दोषी पाए जाने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मोहम्मद आमिर पर 5 साल का बैन लगा दिया था। बैन हटने के बाद आमिर ने साल 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी। साल 2017 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में आमिर पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे। इस टूर्नामेंट में गेंदबाजी करते हुए आमिर महज 5 विकेट ही चटका पाए थे। साल 2019 में आमिर ने टेस्ट क्रिकेट और साल 2020 में वनडे और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। हालांकि, साल 2024 में आमिर ने अपना इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास वापस ले लिया था, लेकिन फिर उन्होंने दोबारा से दिसंबर 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था।