Donovan Ferreira: इन दिनों अमेरिका में क्रिकेट का रोमांच चरम पर है. यहां खेले जा रहे मेजर क्रिकेट लीग (MLC 2025) के दूसरे सीजन में चौके-छक्कों की बारिश हो रही है. 2 जुलाई 2025 को एक रोमांचक मैच हुआ, जिसमें साउथ अफ्रीका एक युवा खिलाड़ी ने छक्कों की बारिश कर तबाही मचा दी. ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा था, लेकिन उसे सिर्फ 1 मैच खेलने का मौका मिला. अब यही खिलाड़ी येलो जर्सी में सिर्फ छक्कों से बातें कर रहा है.
दरअसल, 3 जुलाई को दूसरे सीजन का 23 वां मैच टेक्सास सुपर किंग्स और वाशिंगटन फ्रीडम के बीच हुआ. बारिश से प्रभावित यह मुकाबला 5 ओवर का था, जिसमें टेक्सास की टीम ने 5 ओवरों में 2 विकेट खोकर 87 रन ठोके. टीम के लिए आखिरी ओवर में डेनोवन फरेरा ने 28 रन कूटे, जिसमें 4 छक्के शामिल थे. आखिरी ओवर में आए 28 रनों के दम पर टेक्सास की टीम ने 87 रन किए, फिर वाशिंगटन को 44 रनों पर ही रोक दिया और 43 रनों से बढ़िया जीत दर्ज की.
88 रनों की पीछा करने उतरी फ्रीडम की टीम ने 18 रन के स्कोर के अंदर रचिन रवींद्र, ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल ओवेन मतलब 3 बड़े विकेट खो दिए थे. यही उसकी हार की वजह बने. पूरी टीम 44 रन ही बना सकी.
ये भी पढ़ें: TNPL 2025: संन्यास के बाद R Ashwin का बल्ले से बवंडर, 31 चौके, 13 छक्के ठोक मचाई तबाही, 12 विकेट भी लिए