Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

संन्यास के बाद अब धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इस लीग में किया डेब्यू, गेंदबाजों को जमकर कूटा

MLC 2025: मेजर लीग क्रिकेट 2025 में आज सातवां मैच टेक्सास सुपर किंग्स और सिएटल ओर्कास के बीच खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद स्टोयनिस का ये इस लीग में डेब्यू मैच था।

मेजर लीग क्रिकेट 2025
MLC 2025: इन दिनों अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट का धमाल देखने को मिल रहा है। कई देशों के खिलाड़ी इस लीग में धमाल मचा रहे हैं। वहीं टेक्सास सुपर किंग्स और सिएटल ओर्कास के बीच खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला है। वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इस खिलाड़ी ने मेजर लीग क्रिकेट में अपना डेब्यू किया है और डेब्यू मैच में ही विपक्षी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। जी हां हम बात कर रहे हैं मार्कस स्टोयनिस की। जो मेजर लीग क्रिकेट में अपना पहला सीजन खेल रहे हैं।

डेब्यू मैच में छाए मार्कस स्टोयनिस

मेजर लीग क्रिकेट के अपने पहले सीजन में मार्कस स्टोयनिस टेक्सास सुपर किंग्स का हिस्सा है। इस मैच में स्टोयनिस ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए महज 12 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान स्टोयनस ने 4 शानदार छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 233.33 का रहा था। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए मार्कस ने 2 ओवर में महज 4 रन देकर 1 विकेट भी चटकाया था। स्टोयनिस ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ही फरवरी में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था। इसके बाद आईपीएल में भी स्टोयनिस का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। आईपीएल 2025 में स्टोयनिस ने बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाए थे, इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 4 सफलता हासिल की थी।

टेक्सास सुपर किंग्स ने जीता मैच

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 153 रन बनाए थे। जिसमें साईतेजा के 30 रन, स्टोयनिस के 28 और डेरेल मिचेल के 25 रन शामिल थे। वहीं सिएटल ओर्कास की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जसदीप सिंह और हरमीत सिंह ने 2-2 विकेट चटकाए थे। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए सिएटल ओर्कास की पूरी टीम 13.5 ओवर में महज 60 रन पर ढेर हो गई थी। सिएटल ओर्कास के 9 बल्लेबाजी इस मैच में दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए थे। वहीं टेक्सास सुपर किंग्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जिया उल हक ने 3 ओवर में 16 रन देकर ज्यादा 3 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा नांद्रे बर्गर और नूर अहमद ने भी 3-3 विकेट चटकाए थे। ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: सीरीज के आगाज से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, गंभीर के ‘चेले’ की हुई एंट्री


Topics:

---विज्ञापन---