Mirabai Chanu: अहमदाबाद में इन दिनों कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप चल रही है। इस कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में मीराबाई चानू ने गोल्ड मेडल जीतकर शानदार कमबैक किया। मीराबाई लगभग 1 साल से खेल के मैदान से बाहर चल रहीं थीं। इससे पहले उनको पेरिस ओलिंपिक में देखा गया था, जिसके बाद अब मीराबाई किसी इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में उतरी हैं।
मीराबाई चानू ने जीता गोल्ड मेडल
कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 48 किग्रा वेट कैटेगरी में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कुल 193 किग्रा वेट उठाया। क्लीन एंड जर्क में मीराबाई ने 109 किग्रा वजन उठाया। स्नैच में किए गए 3 प्रयासों में से मीराबाई चानू का महज 1 ही प्रयास सफल रहा था, जिसमें उन्होंने 84 किग्रा भार उठाया था।
---विज्ञापन---
इसके बाद मीराबाई ने क्लीन एंड जर्क के पहले ही प्रयास में 105 किग्रा भार उठाया। इसके बाद दूसरा प्रयास भी उनका सफल रहा, इस दौरान उन्होंने 113 किग्रा भार उठाया था। हालांकि तीसरा प्रयास मीराबाई चानू का विफल रहा था। जिसके चलते मीराबाई ने स्नैच में 84 और क्लीन एंड जर्क 109 किग्रा के साथ कुल 193 किग्रा भार उठाकर गोल्ड मेडल को अपने नाम कर लिया।
---विज्ञापन---
टोक्यो ओलंपिक में जीता था सिल्वर मेडल
टोक्यो ओलंपिक 2020 में मीराबाई चानू ने 49 किग्रा कैटेगरी में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता था, हालांकि पेरिस ओलंपिक में वे पदक नहीं जीत पाई थी। अब लॉस एंजिल्स ओलंपिक पर मीराबाई चानू की नजरें रहने वाली हैं। चोट के कारण मीराबाई चानू पिछले 1 साल से खेल नहीं पाई थी। पहले मीराबाई 49 किग्रा कैटेगरी में हिस्सा लेती थीं, लेकिन वे अब 48 किग्रा कैटेगरी में शिफ्ट हो गई हैं क्योंकि ओलंपिक ने इस कैटेगरी को हटा दिया है।
ये भी पढ़ें:-एशिया कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया पर पाकिस्तानी दिग्गज का तंज, रोहित-विराट के बगैर फ्लॉप शो की भविष्यवाणी!