MI vs KKR Pitch Report: आईपीएल 2025 के जिस मैच का फैन्स को बेसब्री से इंतजार था वो 31 मार्च की शाम को वानखेड़े के मैदान पर खेला जाएगा। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की भिड़ंत डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होगी। पहले मैच में हार के बाद केकेआर राजस्थान के रॉयल्स को पटखनी देकर जीत की पटरी पर लौट चुकी है। हालांकि, मुंबई की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं हुई है और टीम को दोनों ही मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है। मुंबई का बैटिंग ऑर्डर अब तक उस कदर की फॉर्म में नजर नहीं आया है, जिसके लिए एमआई को जाना जाता है। वहीं, टीम के बॉलर्स भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं।
कैसी खेलती है वानखेड़े की पिच?
केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक मुकाबला वानखेड़े के मैदान पर खेला जाना है। वानखेड़े की पिच को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। इस ग्राउंड पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है और रनों का अंबार लगता है। पिच पर अच्छा बाउंस होने की वजह से गेंद बल्ले पर काफी आसानी के साथ आती है। आउटफील्ड तेज होने के कारण बल्लेबाजों को बॉल को बाउंड्री लाइन तक पहुंचने में ज्यादा मशक्कत भी नहीं करनी पड़ती है। यानी कोलकाता बनाम मुंबई मुकाबला हाई-स्कोरिंग होने की पूरी उम्मीद है।
[poll id="81"]
क्या कहते हैं आंकड़े?
वानखेड़े ने आईपीएल में अब तक कुल 118 मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 54 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 64 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। यानी वानखेड़े में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कुछ हद तक ज्यादा फायदे का सौदा नजर आता है। इस ग्राउंड पर हाईएस्ट स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने साल 2015 में बनाया था, जब मुंबई के खिलाफ खेलते हुए आरसीबी ने 235 रन ठोक डाले थे। वहीं, केकेआर मुंबई इंडियंस के खिलाफ महज 67 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, जो इस मैदान का सबसे न्यूनतम स्कोर है।