Rohit Sharma, Hardik Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 5वां मुकाबला रविवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में GT ने मुंबई इंडियंस को 6 रन से हराया। मैच के दौरान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या चर्चा का केंद्र रहे। रोहित मुंबई के नए कप्तान हार्दिक पांड्या के नेतृत्व खेलने के लिए मैदान पर उतरे थे ऐसे में सभी की निगाहें दोनों पर टिकी हुई थीं। मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के फैंस आपस में भिड़ गए।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस 8 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों ही खिलाड़ियों के फैंस आपस में जूतम-पैजार करते नजर आ रहे हैं। फैंस ने एक दूसरे को बुरी तरह पीटा और यहां तक की कुर्सियों से फेंक दिया। इस दौरान मैच देखने पहुंचे अन्य दर्शकों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।