TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

अब नहीं चलेगी मनमानी! इस T20 लीग में खेलना हुआ अनिवार्य, सूर्या-अय्यर समेत इन प्लेयर्स के लिए MCA का नया फरमान

MCA Suryakumar: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने खिलाड़ियों के लिए नया फरमान जारी किया है। सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर समेत सभी प्लेयर्स के लिए टी-20 मुंबई लीग में खेलना अनिवार्य कर दिया गया है।

Suryakumar yadav
MCA Suryakumar Shreyas: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने सूर्यकुमार, श्रेयस अय्यर समेत मुंबई के सभी खिलाड़ियों के लिए नया फरमान जारी किया है। एमसीए का कहना है कि मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सभी प्लेयर्स को अब से मुंबई टी-20 लीग में हिस्सा लेना अनिवार्य होगा। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, पृथ्वी शॉ जैसे प्लेयर्स को मैसेज दे दिया गया है कि अगर उनका सिलेक्शन इंग्लैंड टूर के लिए नहीं होता है, तो उन्हें इस लीग की शोभा बढ़ाना होगी। रोहित को इस लीग का मुख्य चेहरा बनाया जाएगा।

एमसीए का नया फरमान

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने सभी खिलाड़ियों के लिए टी-20 मुंबई लीग में खेलना अनिवार्य कर दिया है। भारतीय नेशनल टीम का हिस्सा सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे समेत तमाम प्लेयर्स को भी इस लीग में खेलने का फरमान जारी किया गया है। एमसीए ने इसको लेकर बयान जारी करते हुए बताया, "मुंबई के सभी इंडियन प्लेयर्स को जानकारी दे दी गई है कि उन्हें टी-20 मुंबई लीग में खेलना होगा। इस लीग का आगाज आईपीएल के ठीक बाद होना है। यह अनिवार्य है। सिर्फ उन खिलाड़ियों को छूट दी जाएगी, जो भारतीय टीम की ओर से खेल रहे होंगे या फिर किसी इंजर्ड होंगे।'

हर खिलाड़ी को मिलेंगे 15 लाख

एमसीए ने बताया है कि इस लीग में खेलने वाले हर भारतीय खिलाड़ी को 15 लाख रुपये दिए जाएंगे, जो ऑक्शन में मिलने वाले पैसों से अलग होंगे। एमसीए ने कहा, "इंडियन प्लेयर्स को अलग से 15 लाख रुपये एसोसिएशन की तरफ से टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए दिए जाएंगे। इसके अलावा उनकी ऑक्शन से अलग कमाई होगी। हम बेस प्राइस और अन्य डिटेल्स को लेकर काम कर रहे हैं।" करीब 2800 लोकल खिलाड़ियों ने आगामी लीग में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। टी-20 मुंबई लीग का ऑक्शन मई में होना है। एसोसिएशन टूर्नामेंट की शुरुआत 26 मई से करने पर विचार कर रही है, जिसका खिताबी मुकाबला 5 जून को खेला जा सकता है।


Topics:

---विज्ञापन---