India vs Australia: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज हो रही है। पहला मुकाबला भारत ने अपने नाम करते हुए सीरीज पर 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश से 2 दिवसीय टेस्ट मैच खेलना था। मुकाबला 30 नवंबर से खेला जाना था। लेकिन बारिश की वजह से पहले दिन का खेल धुल गया।
रद्द हुआ पहले दिन का खेल
भारत और ऑस्ट्रेलिया पीएम इलेवन के बीच मुकाबला कैनबेरा में खेला जाना था। लेकिन बारिश ने दस्तक दी और पहले दिन का खेल रद्द हो गया। क्रिकइन्फो के मुताबिक दूसरे दिन अभ्यास मैच 50 ओवर का हो सकता है। दूसरे दिन का खेल 1 दिसंबर को होगा।
एडिलेड में खेला जाने वाला मुकाबला पिंक बॉल से खेला जाएगा। ऐसे में भारतीय टीम के पास अभ्यास का अच्छा मौका था। लेकिन पहले दिन का खेल धुल गया और भारतीय टीम अपनी तैयारियों को मुकम्मल नहीं कर सकी। दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव होने वाले हैं। दूसरे मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल खेलते हुए नजर आएंगे। ये दोनों खिलाड़ी पहले मैच में नहीं खेल पाए थे। गिल चोट की वजह से अंतिम एकादश से बाहर थे, जबकि रोहित निजी कारणों से ऑस्ट्रेलिया में नहीं थे।
प्रैक्टिस मैच के लिए दोनों टीमें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।
ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री इलेवन: जैक एडवडर्स (कप्तान), चार्ली एंडरसन, माहली बीयर्डमैन, स्कॉट बोलैंड, जैक क्लेटन, एडेन ओकोनोर, ओली डेविस, जेडेन गुडविन, सैम हार्पर, हान्नो जैकब्स, सैम कोंस्टास, लॉयड पोप, मैथ्यू रेनशॉ, जेम रियान।
यह भी पढ़ें: Day-Night Test मैच में पिंक बॉल का इस्तेमाल क्यों? जानें इसके पीछे की दिलचस्प वजह