CM Fadnavis Honoured Women's World Cup Winning Players: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 2 नवंबर को नवी मुंबई में हुए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर अपना पहला वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीता. इस ऐतिहासिक जीत के बाद हर जगह भारतीय खिलाड़ियों की प्रशंसा की जा रही है.
इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में वर्ल्ड चैंपियन टीम की तीन स्टार खिलाड़ियों स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और राधा यादव को सम्मानित किया और उन्हें करोड़ों के नकद पुरस्कार भी दिए. साथ ही टीम के कोच अमोल मजूमदार को भी सम्मानित किया गया.
---विज्ञापन---
महाराष्ट्र सरकार ने खिलाड़ियों का दिया बड़ा सम्मान
वर्ल्ड कप जीतने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार, 7 नवंबर को दक्षिण मुंबई स्थित अपने आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में एक सम्मान समारोह आयोजित किया. इस समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम की सदस्य स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और राधा यादव को सम्मानित किया और प्रत्येक खिलाड़ी को 2.25 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया.
---विज्ञापन---
सीएम फडणवीस ने तीनों खिलाड़ियों को 'महाराष्ट्र का गौरव' बताया. उन्होंने कहा कि भारतीय महिला टीम की जीत देश की हर युवा लड़की को खेलों में आगे बढ़ने और वैश्विक मंच पर चमकने के लिए प्रेरित करेगी. मुख्यमंत्री ने सेमीफाइनल में जेमिमा के शतक को 'टर्निंग पॉइंट' बताया, जिसकी वजह से टीम फाइनल तक पहुंच सकी. इस मौके पर जेमिमा के माता-पिता भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- IND A vs SA A: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर, भारत के नाम रहा दूसरा दिन
अमोल मजूमदार को भी किया सम्मानित
महाराष्ट्र सरकार ने इन खिलाड़ियों के साथ-साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच अमोल मजूमदार को भी सम्मानित किया और 22.5 लाख रुपये का चेक प्रदान किया. इसके अलावा, सहयोग स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को 11-11 लाख रुपये दिए गए.
वर्ल्ड कप 2025 में मंधाना और जेमिमा का प्रदर्शन
स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स का वर्ल्ड कप 2025 में प्रदर्शन शानदार रहा. मंधाना ने पूरे टूर्नामेंट में कमाल की बल्लेबाजी की और 434 रनों के साथ टूर्नामेंट की दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं. वहीं, जेमिमा ने सेमीफाइनल में 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 127 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. इसी के साथ जेमिमा वर्ल्ड कप नॉकआउट मुकाबले की सफल रन-चेज में शतक बनाने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गईं.